scorecardresearch
 
Advertisement

US Election Result 2024 Live Updates: डोनाल्ड ट्रंप ने पार किया 270 का जादुई आंकड़ा, जानें कमला हैरिस को मिले कितने वोट

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 नवंबर 2024, 11:05 PM IST

US Presidential Election Result 2024 Live Updates: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पक्की हो गई है. अमेरिका के बड़े मीडिया हाउस FOX न्यूज ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव की रेस जीत गए हैं.

Donald Trump and Kamala Harris Donald Trump and Kamala Harris

US Presidential Election Result 2024 Live Updates: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच अमेरिकी मीडिया आउटलेट फॉक्स न्यूज ने ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की जीत का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप अपने समर्थकों के बीच उन्हें संबोधित करने पहुंच गए हैं. वोटर्स को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका एक बार फिर से महान बनने जा रहा है. उन्होंने अपने वोटर्स को धन्यवाद भी कहा है. 

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रतिद्वंद्वियों का पूरा फोकस 7 स्विंग स्टेट्स पर था, जिनमें से सभी में ट्रंप आगे चल रहे हैं. इनमें से दो में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत भी हासिल कर ली है. बता दें कि दुनिया की सबसे जटिल इस चुनावी प्रक्रिया में राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है. क्योंकि यहां पर कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं और जीत के लिए 270 या उससे ज्यादा की जरूरत होती है. अगला राष्ट्रपति इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए ही चुना जाएगा.

वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए इस पेज से जुड़ें रहें:-

11:05 PM (एक वर्ष पहले)

चुनाव में हार के बाद कमला हैरिस देंगी स्पीच

Posted by :- Rahul Chauhan

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद कमला हैरिस स्पीच देंगीं. बताया जा रहा है कि वह स्थानीय समयानुसर दोपहर करीब 2:30 स्पीच देंगीं. 

8:04 PM (एक वर्ष पहले)

क्वाड सम्मेलन में शामिल होने भारत आ सकते हैं ट्रंप

Posted by :- Rahul Chauhan

भारत 2025 में अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा. अमेरिका का प्रतिनिधित्व डोनाल्ड ट्रंप करेंगे.

7:11 PM (एक वर्ष पहले)

शेख हसीना ने दी बधाई

Posted by :- Rahul Chauhan

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी.

7:10 PM (एक वर्ष पहले)

ट्रंप प्रशासन के साथ काम करेंगे: रूस

Posted by :- Rahul Chauhan

रूस ने बुधवार को कहा कि उसे डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के दूसरी बार सत्ता में आने के बारे में कोई भ्रम नहीं है लेकिन वह उनके साथ काम करेगा और जब वह पदभार ग्रहण करेंगे तो यूक्रेन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करेगा.

मॉस्को के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह कहते हुए कि संघर्ष को समाप्त करने की ट्रंप के वादे अपरिवर्तित हैं और वाशिंगटन में अच्छी तरह से जानी जाते हैं कहा, “हमें अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव के बारे में कोई भ्रम नहीं है. हम नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करेंगे और यूक्रेन में अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने को प्राथमिकता देंगे."

Advertisement
5:46 PM (एक वर्ष पहले)

US Result Live: श्रीलंका के राष्ट्रपति ने दी बधाई

Posted by :- Rahul Chauhan

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसंघे ने ट्रंप को जीत की बधाई दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, 'ट्रंप वापस आ गए हैं. ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई. एक रिपब्लिकन ने डेमोक्रेट ग्रोवर क्लीवलैंड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अमेरिकी लोगों ने आप पर और जेडी वेंस पर भरोसा किया है ताकि अमेरिका को फिर से महान बनाया जा सके. आप दोनों को अपने प्रयासों में सफलता की शुभकामनाएं."

 

4:41 PM (एक वर्ष पहले)

ट्रंप को मिले 51 फीसदी वोट

Posted by :- Rahul Chauhan

एडिसन रिसर्च प्रोजेक्ट्स के मुताबिक ट्रंप को 70.7 मिलियन लोगों ने वोट दिया है, जबकि कमला हैरिस को 65.7 मिलियन वोट मिले हैं. अनुमानित 87% वोट पड़े, जिनमें से ट्रंप को 51% और हैरिस को 47.4% वोट मिले हैं.

4:24 PM (एक वर्ष पहले)

डोनाल्ड ट्रंप ने पार किया जीत का आंकड़ा

Posted by :- Rahul Chauhan

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का जीत का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्हें 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कुल 538 इलेक्टोरल वोट होते हैं और जीत का आंकड़ा 270 है. कमला हैरिस के खाते में 224 वोटें आई हैं. 

4:02 PM (एक वर्ष पहले)

US Result Live: ट्रंप ने एलन मस्क को बताया स्टार

Posted by :- Rahul Chauhan

डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा विजय रैली में अपनी पत्नी मेलानिया को गले लगाकर धन्यवाद दिया.  उन्होंने अपने संबोधन के दौरान स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की प्रशंसा की और उन्हें "स्टार" कहा. ट्रंप ने यह भी कहा कि वह दुनियाभर में चल रहे युद्धों को समाप्त कर देंगे. उनके पिछले कार्यकाल के दौरान कोई युद्ध नहीं लड़ा गया था.

Donald Trump thanked his wife while addressing his supporters in Florida.

3:59 PM (एक वर्ष पहले)

US Presidential Election Result: देशभक्त दुनिया में चुनाव जीत रहे हैं: डच राजनीतिज्ञ 

Posted by :- Rahul Chauhan

डच राजनीतिज्ञ गीर्ट वाइल्डर्स ने एक्स पर ट्रंप की जीत पर कहा, "देशभक्त पूरी दुनिया में चुनाव जीत रहे हैं. उदारवादी-वामपंथी जागृति से प्रेरित शून्यवादी अविश्वास और घृणा से भरे हुए हैं और लोगों को वह देने में असमर्थ हैं जो वे वास्तव में चाहते हैं- स्वतंत्रता और उनका अपना राष्ट्र पहले, उनके अपने लोग पहले और सबसे बढ़कर कोई अवैध अप्रवास नहीं."

 

Advertisement
2:41 PM (एक वर्ष पहले)

US Presidential Election Result: डोनाल्ड ट्रंप ने मंच पर किया डांस

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिकी चुनाव में जीत मिलने के बाद अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मंच से भाषण देने के बाद विलेज पीपल बैंड के गीत Y.M.C.A. पर डांस किया.

 

1:56 PM (एक वर्ष पहले)

Result US Election 2024: पीएम मोदी ने ट्रंप को दी बधाई

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है. उन्होंने कहा,'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं. मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें.'

 

1:30 PM (एक वर्ष पहले)

US Presidential Election 2024 Result: डोनाल्ड ट्रंप ने की एलॉन मस्क की तारीफ

Posted by :- akshay shrivastava

ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोग अमेरिका में वापस आएं, लेकिन कानूनी तरीके से. यहां मौजूद हर कोई बहुत खास और महान है. ट्रम्प ने एलन मस्क की तारीफ की और कहा कि वह कमाल के आदमी हैं. ट्रंप ने आगे कहा कि एलन मस्क ने जो किया है, क्या रूस कर सकता है, क्या चीन कर सकता है, कोई और ऐसा नहीं कर सकता. उन्होंने स्पेस एक्स के हालिया लॉन्च की भी तारीफ की. ट्रंप ने आगे कहा कि हम वो देश हैं, जिसे मदद की सख्त जरूरत है. हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं. 

1:17 PM (एक वर्ष पहले)

US Result Live: ऐसी जीत अमेरिका ने पहले कभी नहीं देखी- ट्रंप

Posted by :- akshay shrivastava

डोनाल्ड ट्रंप के बाद अमेरिका के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस ने भी रिपब्लिकन पार्टी के वोटर्स को संबोधित किया. जेडी वेंस ने कहा,'मैं बधाई देना चाहता हूं. अमेरिका के इतिहास में महान राजनीतिक वापसी हुई है. अमेरिकी इतिहास में यह सबसे बड़ी आर्थिक वापसी हुई है.'

अमेरिका

1:15 PM (एक वर्ष पहले)

Election Result USA: अमेरिकी इतिहास में यह सबसे बड़ी आर्थिक वापसी: ट्रंप

Posted by :- akshay shrivastava

डोनाल्ड ट्रंप के बाद अमेरिका के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस ने भी रिपब्लिकन पार्टी के वोटर्स को संबोधित किया. जेडी वेंस ने कहा,'मैं बधाई देना चाहता हूं. अमेरिका के इतिहास में महान राजनीतिक वापसी हुई है. अमेरिकी इतिहास में यह सबसे बड़ी आर्थिक वापसी हुई है.' बता दें कि जेडी वेंस ने भी अपने क्षेत्र से जीत हासिल की है.

Advertisement
1:05 PM (एक वर्ष पहले)

US Result Live: ऐसी जीत अमेरिका ने पहले कभी नहीं देखी- ट्रंप

Posted by :- akshay shrivastava

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वोटर्स को संबोधित करते हुए कहा,'हम मतदाताओं के लिए सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं. यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी. 47वें राष्ट्रपति के रूप में मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा. यह अमेरिका के लिए एक शानदार जीत है, जो अमेरिका को फिर से महान बनाएगी.'

1:02 PM (एक वर्ष पहले)

US Presidential Election Result: ट्रंप बोले- यह इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत पक्की करने के बाद पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ समर्थकों के बीच पहुंच गए हैं. यहां ट्रंप भाषण दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान अपने सभी वोटर्स को धन्यवाद भी कहा है. ट्रंप ने कहा कि यह इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण है.

12:34 PM (एक वर्ष पहले)

Result US Election 2024: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, फॉक्स न्यूज का ऐलान

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है. अमेरिकी मीडिया हाउस फॉक्स न्यूज ने ऐलान किया है कि इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत गये हैं. ट्रंप की जीत के साथ ही अब देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका के लोग रिपब्लिकंस की इस जीत को किस तरह से लेते हैं.

11:41 AM (एक वर्ष पहले)

US Presidential Election Result 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने 247 सीटों पर बनाई बढ़त

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में कमला हैरिस अब पिछड़ती जा रही हैं. इलेक्टोरल कॉलेज की काउंटिंग के रुझानों में कमला हैरिस 214 सीटों पर अटक गई हैं तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने 247 पर बढ़त बना ली है. यानी अब ट्रंप को मैजिक नंबर 270 तक पहुंचने के लिये सिर्फ 23 सीटों की और जरूरत है.

11:28 AM (एक वर्ष पहले)

US Election Result: जीत से सिर्फ 40 सीट दूर डोनाल्ड ट्रंप

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिका में जारी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बीच रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप अब जीत से सिर्फ 40 सीट दूर रह गए हैं. अगर ट्रंप 40 इलेक्टोरल कॉलेज और जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो वह जादुई आंकड़े (270) को छू लेंगे. बता दें कि अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं और जीत के लिये इनमें से 270 पर जीत जरूरी है.

Advertisement
11:13 AM (एक वर्ष पहले)

US President Election Result: काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने लिया बड़ा फैसला

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिका में काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में होने वाले भाषण में न जाने का फैसला किया है. इसके बाद बड़ी तादाद में लोगों ने वहां से हटना शुरू कर दिया है. बता दें कि फिलहाल 538 इलेक्टोरल कॉलेज में से डोनाल्ड ट्रंप 230 पर आगे चल रहे हैं. वहीं, 210 पर कमला हैरिस आगे चल रही हैं.

 

10:48 AM (एक वर्ष पहले)

US Election Result: चौंकाने लगे नतीजे

Posted by :- Udit Narayan

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आखिरी मोमेंट में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस चौंकाने लगी हैं. उन्होंने अब तक 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर लिए हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप अभी भी मैजिक नंबर से काफी दूर हैं. जीत के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की जरूरत है. जबकि ट्रंप को 230 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं.

10:22 AM (एक वर्ष पहले)

US Election Result:  कमला हैरिस 209 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पर अटकीं

Posted by :- Udit Narayan

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप शुरुआत से लीड बनाए हुए हैं और 230 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर लिए हैं. ट्रंप अब मैजिक नंबर (बहुमत) से सिर्फ 40 वोट पीछे हैं. जबकि कमला हैरिस अभी पीछे चल रहीं हैं और बड़े उलटफेर की उम्मीद कर रही हैं. कमला को अब तक 209 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं. कमला ने न्यू मैक्सिको में जीत हासिल की है. दरअसल, अमेरिका में सात स्विंग स्टेट हैं और अब तक पांच स्विंग स्टेट में ट्रंप ने जबरदस्त बढ़त बना ली है. सिर्फ दो स्टेट के नतीजे आने हैं. माना जा रहा है कि स्विंग स्टेट में ट्रंप को पहली पसंद के रूप में चुना गया है.

10:04 AM (एक वर्ष पहले)

US Presidential Election Result: 7 स्विंग स्टेट्स का क्या है हाल?

Posted by :- akshay shrivastava

काउंटिंग में 192 इलेक्टोरल सीटों पर कमला हैरिस आगे चल रही हैं तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने 230 सीटों पर बढ़त बना रखी है. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि 7 स्विंग स्टेट का क्या हाल है.

एरिजोना - ट्रम्प आगे चल रहे हैं
जॉर्जिया - ट्रम्प आगे चल रहे हैं
मिशिगन - हैरिस आगे चल रहे हैं
नेवादा - अभी तक कोई परिणाम नहीं
नॉर्थ कैरोलिना - ट्रम्प की जीत
पेंसिल्वेनिया - ट्रम्प आगे चल रहे हैं
विस्कॉन्सिन - ट्रम्प आगे चल रहे हैं

9:40 AM (एक वर्ष पहले)

US President Result: कमला हैरिस की दमदार वापसी, 187 सीटों पर बढ़त

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के रुझान बेहद रोमांचक होते जा रहे हैं. काउंटिंग के बीच काफी देर बाद कमला हैरिस ने दमदार वापसी की है. अब कमला हैरिस 187 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप 230 सीटों पर आगे हैं.

 

Advertisement
9:20 AM (एक वर्ष पहले)

US President Election Result: 210 इलेक्टोरल वोटों पर ट्रंप को बढ़त

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रुझान तेजी से बदल रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने 210 इलेक्टोरल वोटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, डेमोक्रेट उम्मीदवार और वर्तमान उप राष्ट्रपति कमला हैरिस 112 पर आगे चल रही हैं.

किस राज्य में कितने इलेक्टोरल वोट

अमेरिका

9:02 AM (एक वर्ष पहले)

Result US Election 2024: किस राज्य में कौन जीता?

Posted by :- akshay shrivastava

मोन्टाना, मिसौरी, ओहायो, टेक्सास, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, व्योमिंग. बता दें कि ट्रंप ने ओहायो में जीत हासिल की है. यह स्टेट उनके वाइस प्रेसिडेंट उम्मीदवार जेडी वेंस का भी गृह राज्य है. वहीं. इलिनोइस, वॉशिंगटन डीसी, कोलोराडो और न्यूयॉर्क में कमला हैरिस जीत गई हैं. इस बीच बता दें कि 198 इलेक्टोरल कॉलेज में ट्रंप आगे चल रहे हैं. वहीं, 112 में कमला हैरिस ने बढ़त बना रखी है.

8:31 AM (एक वर्ष पहले)

US Presidential Election 2024 Result: डेमोक्रेट सारा मैक्ब्राइड चुनी जाने वाली पहली ट्रांसजेडर

Posted by :- akshay shrivastava

एडिसन रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक अनुमान है कि डेमोक्रेट सारा मैक्ब्राइड अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी जाने वावी पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं. उन्होंने डेलावेयर की अहम सीट से चुनाव जीत लिया है. इस बीच रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने 198 इलेक्टोरल कॉलेज पर बढ़त बना ली है. वहीं, डेमोक्रेट कमला हैरिस 99 सीटों पर आगे चल रही हैं.

अमेरिका

8:01 AM (एक वर्ष पहले)

Election Result USA: ट्रंप ने बनाई शानदार बढ़त, 177 सीटों पर आगे

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की काउंटिंग के रुझान तेजी से बदल रहे हैं. इलेक्टोरल कॉलेज के रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 178 सीटों पर आगे चल रहे हैं तो वहीं रुझानों में कमला हैरिस नर्वस 99 पर अटक गई हैं. डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का सिंबल हाथी अब तेजी से दौड़ रहा है. वहीं, कमला हैरिस की डेमोक्रेट पार्टी का सिंबल गधे की चाल धीमी नजर आ रही है.

7:45 AM (एक वर्ष पहले)

Result US Election 2024: 137 सीटों पर ट्रंप ने बनाई बढ़त, 99 पर कमला हैरिस आगे

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिकी चुनावों के नतीजों के शुरुआती रुझान चौंका रहे हैं. अब इलेक्टोरल कॉलेज के रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप जहां 137 सीटों पर आगे चल रहे हैं तो वहीं कमला हैरिस ने भी 99 सीटों पर बढ़त बना रखी है. अब देखना रोचक होगा कि दोनों में से कौन पहले 270 इलेक्टोरल कॉलज के जादुई आंकड़े को छूता है. बता दें कि अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप टेक्सास और ओहायो में जीत गये हैं. 

Advertisement
7:20 AM (एक वर्ष पहले)

Election Result of US: 101 इलेक्टोरल कॉलेज में ट्रंप आगे, कमला ने 71 में बनाई बढ़त

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिकी चुनाव में काउंटिंग के बीच इलेक्टोरल कॉलेज के रुझान सामने आते जा रहे हैं. पहले जहां डोनाल्ड ट्रंप रुझानों में कमला हैरिस से कहीं आगे निकल गये थे तो वहीं अब दोनों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. डोनाल्ड ट्रंप 101 इलेक्टोरल कॉलेज में आगे चल रहे हैं तो वहीं 71 पर कमला हैरिस ने बढ़त बना रखी है.

6:53 AM (एक वर्ष पहले)

US Live Election Result: 95 इलेक्टोरल कॉलेज में ट्रंप को बढ़त, 35 में कमला आगे

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग जारी है. इस बीच काउंटिंग के शुरुआती रुझान आने लगे हैं. अब तक हुई मतगणना के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप 95 इलेक्टोरल कॉलेज में आगे चल रहे हैं. वहीं, कमला हैरिस ने 35 इलेक्टोरल कॉलेज में बढ़त बना रखी है. बता दें कि अमेरिकी चुनाव में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज होते हैं. जीत के लिये इसमें से 270 में जीतना जरूरी है.

अमेरिका

6:33 AM (एक वर्ष पहले)

US Result Live: 7 राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप आगे

Posted by :- Ritu Tomar

AP VoteCast के सर्वे में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप सात राज्यों जॉर्जिया, इंडियाना, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया, साउथ कैरोलिना, ओहायो और फ्लोरिडा में आगे चल रहे हैं जबकि कमला हैरिस वर्मोंट, न्यू हैम्पशायर, नॉर्थ कैरोलिना और वर्जीनिया में बढ़त बनाए हुए हैं.

6:09 AM (एक वर्ष पहले)

कई राज्यों में ट्रंप का हैरिस से आगे निकलने का अनुमान

Posted by :- Ritu Tomar

AP Vote Cast के एग्जिट पोल के मुताबिक, ट्रंप की इंडियाना, केंटकी और वेस्ट वर्जीनिया में जीत का अनुमान है जबकि अभी तक कमला हैरिस को सिर्फ वर्मोंट में ही बढ़त मिलती दिख रही है.

6:01 AM (एक वर्ष पहले)

NBC News Exit Poll: कमला हैरिस पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं ट्रंप

Posted by :- Ritu Tomar

NBC News Exit Poll: एनबीसी न्यूज के एग्जिट पोल के अब तक के अनुमानों में डोनाल्ड ट्रंप 54.8 फीसदी वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कमला हैरिस का 44.4 फीसदी वोटों के साथ रेस में पिछड़ती दिख रहीं हैं.

Advertisement
5:42 AM (एक वर्ष पहले)

वर्मोंट में कमला हैरिस की जीत का अनुमान

Posted by :- Ritu Tomar

AP VoteCast के एग्जिट पोल में वर्मोंट स्टेट में कमला हैरिस की जीत का अनुमान लगाया गया है. वर्मोंट में 3 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. 

5:40 AM (एक वर्ष पहले)

एग्जिट पोल में केंटकी और इंडियाना में ट्रंप की जीत का अनुमान

Posted by :- Ritu Tomar

AP VoteCast और CNN के एग्जिट पोल के नतीजों से पता चला है कि ट्रंप केंटकी और इंडियाना राज्यों में जीत दर्ज कर सकते हैं.

5:37 AM (एक वर्ष पहले)

स्पेस भी अमेरिकी चुनाव के रंग में रंगा

Posted by :- Ritu Tomar

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे नासा के चार अंतरिक्षयात्री स्पेस में ही अमेरिकी चुनाव के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स समेत अन्य एस्ट्रोनॉट्स बुच विल्मर, निक हेग और डॉन पेटिट पहले ही वोट डाल चुके हैं. लेकिन पांच नवंबर को अमेरिकी चुनाव के दिन उन्होंने अंतरिक्ष से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें चारों को अमेरिकी थीम वाली जुराबें पहने देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर कर हेग ने लिखा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप बैठे हैं या खड़े हैं या फिर हवा में उड़ रहे हैं. मायने रखता है कि आप वोट करें.

5:24 AM (एक वर्ष पहले)

US Election 2024: 6 राज्यों में खत्म होने वाली है वोटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिका के छह राज्यों जॉर्जिया, इंडियाना, केंटकी, साउथ कैरोलिना, वर्मोंट और वर्जीनिया में कुछ ही मिनटों में वोटिंग खत्म होने वाली है. नॉर्थ कैरोलिना, ओहायो और वेस्ट वर्जीनिया में भी वोटिंग खत्म होने जा रही है.

5:22 AM (एक वर्ष पहले)

CNN exit poll: वोटर्स ने सितंबर से पहले बना लिया था मन

Posted by :- Ritu Tomar

सीएनएन एग्जिट पोल के सर्वे में शामिल अधिकतर वोटर्स ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें किस उम्मीदवार को वोट देना है. इसका फैसला उन्होंने सितंबर से पहले ही कर लिया था. 10 में से 8 वोटर्स का कहना है कि उन्होंने सितंबर से पहले इस पर फैसला ले लिया था. 10 में से 1 का कहना है कि उन्होंने इस पर पिछले हफ्ते फैसला लिया जबकि अन्य का कहना है कि उन्होंने सितंबर या अक्टूबर में इस पर फैसला लिया.

Advertisement
5:11 AM (एक वर्ष पहले)

US Polls 2024: फर्स्ट एग्जिट पोल में ट्रंप पर कमला हैरिस को बढ़त

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के पहले एग्जिट पोल में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप पर डेमोक्रेट कमला हैरिस को बढ़त मिलती नजर आ रही है. एडिसन रिसर्च एग्जिट पोल के मुताबिक, 49 फीसदी वोटर्स कमला हैरिस का समर्थन कर रहे हैं जबकि 44 फीसदी ने ट्रंप को अपनी पसंद बताया है. 

4:47 AM (एक वर्ष पहले)

खतरे में है लोकतंत्र... EXIT Poll में 70% से ज्यादा वोटर्स की राय

Posted by :- Ritu Tomar

एडिसन रिसर्च के नेशनल एग्जिट पोल के मुताबिक, पांच नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने वाले 73 फीसदी वोटर्स का मानना है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. एग्जिट पोल के नतीजों से पता चला है कि इस बार वोटर्स के लिए लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था प्रमुख मुद्दे रहे. 73 फीसदी वोटर्स ने माना कि लोकतंत्र को खतरा है जबकि 25 फीसदी का मानना है कि देश का लोकतंत्र सुरक्षित है.

4:32 AM (एक वर्ष पहले)

CNN Exit Poll: 20 फीसदी वोटर्स ने माना- बेहतर स्थिति में है अर्थव्यवस्था

Posted by :- Ritu Tomar

CNN Exit Poll: सीएनएन के एग्जिट पोल के मुताबिक, अमेरिकी चुनाव में वोट डाल चुके एक-तिहाई मतदाताओं का मानना है कि देश की अर्थव्यवस्था फिलहाल अच्छी स्थिति में है. जबकि एक-तिहाई वोटर्स का ही कहना है कि पहले की तुलना में अमेरिकी अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हुई है. एग्जिट पोल के मुताबिक, 20 फीसदी वोटर्स का कहना है कि महंगाई का उन पर असर पड़ा है और बीते एक साल में महंगाई की वजह से उन्हें और उनके परिवार को दिक्कत हुई है.

4:17 AM (एक वर्ष पहले)

अमेरिका में वोटिंग के बीच US Capitol की बिल्डिंग के बाहर कड़ी सुरक्षा

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिका में वोटिंग और एग्जिट पोल के बीच वॉशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल बिल्डिंग के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी जा सकती है. बिल्डिंग के बाहर पूरे इलाके में बैरिकेडिंग की गई है. 

 

4:13 AM (एक वर्ष पहले)

NBC News Exit Poll: लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था सबसे बड़े मुद्दे

Posted by :- Ritu Tomar

NBC News Exit Poll: एनबीसी न्यूज के एग्जिट पोल के नतीजों से पता चला है कि अमेरिकी लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था 2024 राष्ट्रपति चुनाव में वोटर्स के सबसे बड़े मुद्दे रहे हैं. 35 फीसदी वोटर्स ने कहा है कि उनके लिए लोकतंत्र मायने रखता है और उन्होंने वोट करते  समय इसे ध्यान रखा है. वहीं, 31 फीसदी ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वोट डाला है. इसके साथ ही 14 फीसदी ने अबॉर्शन के अधिकारों, 11 फीसदी ने इमिग्रेशन और 4 फीसदी ने विदेशी नीति को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताया है.

Advertisement
3:58 AM (एक वर्ष पहले)

AP VoteCast एग्जिट पोल: ज्यादातर अमेरिकी चाहते हैं बदलाव

Posted by :- Ritu Tomar

AP VoteCast के सर्वे में शामिल एक चौथाई वोटर पूरी तरह से बदलाव चाहते हैं. जबकि आधे से ज्यादा वोटर्स ऐसे थे, जो बदलाव चाहते हैं. वहीं, कुछ ही वोटर ऐसे हैं जो कोई बदलाव नहीं चाहते. 10 में से 7 वोटरों का मानना है कि अमेरिका गलत दिशा में आगे बढ़ रहा है.

CNN के सर्वे में भी ऐसे ही नतीजे सामने आए हैं. इस सर्वे में शामिल तीन-चौथाई वोटरों का मानना है कि अमेरिका में अभी जैसी चीजें चल रही हैं, वो सही नहीं हैं. सिर्फ एक चौथाई वोटर्स ही देश की मौजूदा स्थिति से संतुष्ट हैं.

3:49 AM (एक वर्ष पहले)

US Presidential Election 2024: अमेरिकी नागरिकों के लिए इमिग्रेशन सबसे बड़ी समस्या

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिकी चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच अब एग्जिट पोल के नतीजे भी आने लगे हैं. AP VoteCast के सर्वे में 10 में से 2 वोटरों ने इमिग्रेशन को सबसे बड़ी समस्या माना है. 2020 की तुलना में ये बढ़ा है. अब बहुत कम वोटर ऐसे हैं जो चाहते हैं कि अप्रवासियों को कानूनी मान्यता के लिए आवेदन करने का मौका देना चाहिए. ज्यादातर वोटर्स अप्रवासियों को वापस भेजने की बात कह रहे हैं.

3:06 AM (एक वर्ष पहले)

आयोवा काउंटी में वोटिंग मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी

Posted by :- Ritu Tomar

आयोवा के स्टोरी काउंटी में कुछ पोलिंग बूथ पर वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से नतीजों में संभावित देरी भी हो सकती है. आयोवा के स्टेट ऑफिस की सेक्रेटरी एशली हंट ने बताया कि हम स्टोरी काउंटी में कुछ बूथ पर वोटिंग मशीनों के टैब्यूलेटर्स में तकनीकी गड़बड़ी से वाकिफ हैं. इस गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए ऑडिटर दरअसल वेंडर के साथ मिलकर काम कर रहा है. बता दें कि स्टोरी काउंटी में लगभग एक लाख लोग रहते हैं. 

2:46 AM (एक वर्ष पहले)

वोटिंग के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिका में यह लगातार पांचवां राष्ट्रपति चुनाव है, जब वोटिंग के बीच शेयर बाजार में मजबूती देखी गई. डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज मंगलवार को 42,221 अंकों पर बंद हुआ. सोमवार के क्लोजिंग अंकों के मुकाबले इसमें 427.48 अंकों की बढ़त देखी गई. 

2:41 AM (एक वर्ष पहले)

वोटिंग के बीच DNC के हेडक्वार्टर पहुंचीं कमला हैरिस

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिकी चुनाव की वोटिंग के बीच डेमोक्रेट कमला हैरिस वॉशिंगटन में डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के हेडक्वार्टर पहुंची. उन्होंने यहां पहुंचकर उनके चुनावी अभियान से जुड़े सभी वॉलेंटियर्स का आभार जताया. इस दौरान हैरिस ने निजी तौर पर कई वॉलेंटियर्स से बात की. 

 

Advertisement
2:25 AM (एक वर्ष पहले)

वोटिंग, एग्जिट पोल और काउंटिंग... जानें पूरा शेड्यूल

Posted by :- Ritu Tomar

- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पांच नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे वोटिंग जारी है. वोटिंग छह नवंबर सुबह 6.30 बजे तक जारी रहेगी. 
- एग्जिट पोल छह नवंबर सुबह 3.30 बजे से शुरू हो जाएंगे.
- वोटों की गिनती छह नवंबर को सुबह 4.30 बजे से शुरू होगी और पहले नतीजे शाम तक आने की उम्मीद है.

2:12 AM (एक वर्ष पहले)

थोड़ी देर में आने शुरू हो सकते हैं एग्जिट पोल के नतीजे

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय समयानुसार पांच नवंबर शाम 4.30 बजे से वोटिंग जारी है, जो छह नवंबर सुबह 6.30 बजे तक खत्म होगी. इस बीच भारतीय समानुसार बुधवार तड़के 3.30 बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. 

1:56 AM (एक वर्ष पहले)

वोटिंग के बीच कमला हैरिस ने की ये अपील

Posted by :- Ritu Tomar


अमेरिकी उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने देशभर में हो रही वोटिंग के बीच मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अब आपके पास मौका है. बाहर निकलकर वोट करें. 

 

1:49 AM (एक वर्ष पहले)

90 साल की बुजुर्ग महिला ने ट्रंप पर निकाली भड़ास

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिका के मिनियापोलिस के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची 90 साल की ऑड्री वेस्ली ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कहा कि मुझे यकीन नहीं होता कि एक ऐसा शख्स राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहा है, जो इतनी बार कानून की धज्जियां उड़ा चुका है. हमारा सिस्टम तबाह हो चुका है. वेस्ली ने कहा कि उन्होंने कमला हैरिस को वोट दिया है और वह ट्रंप की हार की उम्मीद कर रही हैं. 

1:39 AM (एक वर्ष पहले)

न्यूयॉर्क का पोलिंग बूथ जलाने की धमकी देने वाला शख्स अरेस्ट

Posted by :- Ritu Tomar

न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ने कनाडा बॉर्डर के पास फाउलर नाम के कस्बे से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने पोलिंग बूथ को जलाने की धमकी दी थी. कहा जा रहा है कि यह शख्स कुछ समय पहले ही किसी अपराध में सजा काटकर बाहर आया है लेकिन वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड नहीं होने पर उसे वोट डालने नहीं दिया गया. इस वजह से शख्स ने बंदूक लेकर वापस लौटने और पोलिंग बूथ को जलाकर राख कर देने की धमकी दी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ चल रही है. 

Advertisement
1:32 AM (एक वर्ष पहले)

गैस लीक के बाद मिशिगन पोलिंग बूथ बंद

Posted by :- Ritu Tomar

स्विंग स्टेट मिशिगन के नॉर्थविले में गैस लीक की वजह से पोलिंग बूथ को बंद कर दिया गया और वोटर्स को वोट डालने के लिए डेट्रॉयट के पोलिंग बूथ भेजा गया है. कंज्यूमूर एनर्जी डिपार्टमेंट इस घटना की जांच कर रहा है. 

1:25 AM (एक वर्ष पहले)

अमेरिका में वोटिंग के बीच फर्जी बम की धमकियां

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिका में वोटिंग के बीच कई राज्यों में बम की धमकियां मिलने की खबर हैं. एफबीआई ने जारी बयान में कहा कि कई राज्यों के पोलिंग बूथ पर बम होने की खबर मिली थी. ये धमकी भरे ईमेल रूस के ईमेल डोमेन से किए गए थे. लेकिन ये बम की धमकियां फर्जी साबित हुई. इनमें किसी तरह की विश्वसनीयता दिखाई नहीं दी. 

 

1:21 AM (एक वर्ष पहले)

नेवादा में अब तक 56 हजार से ज्यादा वोट पड़े

Posted by :- Ritu Tomar

नेवादा में अब तक पोलिंग बूथ पर जाकर 56 हजार से ज्यादा वोटर्स वोट डाल चुके हैं. 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में नेवादा में पोलिंग बूथ पर जाकर वोट करने वालों की संख्या एक लाख 58 हजार से ज्यादा थी.

1:11 AM (एक वर्ष पहले)

जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में भारतीय मूल के नागरिकों का महत्व बढ़ा

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के लोगों का मूड क्या है? इसके बारे में पूछने पर अमेरिका में ग्लोबल फोरम के अध्यक्ष प्रमीत माकोडी ने कहा कि पिछले दस साल में अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों का महत्व बढ़ा है. भारतीय मूल के लोगों की भले ही संख्या ज्यादा नहीं है लेकिन वे छह फीसदी टैक्स का भुगतान करते हैं, जिस वजह से अमेरिका के टैक्स कलेक्शन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. अमेरिका की लगभग हर बड़ी कंपनी और रिसर्च संगठनों में भारतीय हैं. यही वजह है कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों ही पार्टियां भारतीयों को तरजीह दे रही हैं. इसी वजह से कमला हैरिस और ट्रंप ने बड़े उत्साह के साथ यहां भारतीय समुदाय के साथ दिवाली भी मनाई. चुनाव में दो प्रमुख स्विंग स्टेट्स जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में भारतीय मूल के लोगों की अच्छी खासी तादाद है. 2020 के चुनाव में जॉर्जिया में ट्रंप 12ह जार वोटों से हारे थे. इसी तरह पेंसिल्वेनिया में 80 हजार वोटों से ट्रंप हार गए थे. पेंसिल्वेनिया में भारतीय मूल के दो लाख अमेरिकी नागरिक रजिस्टर्ड हैं. 

 

12:59 AM (एक वर्ष पहले)

अमेरिका में भारतीय मूल के लोग किसे दे रहे वोट?

Posted by :- Ritu Tomar

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्री थानेदार का कहना है कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टियां भारतीय मूल के लोगों के लिए अच्छी पार्टियां हैं. लेकिन ट्रंप का रवैया इमिग्रेंट्स को लेकर सही नहीं है. वह एंटी इमिग्रेंट है, गुस्सैल हैं और व्हाइट सुपरमेसी की पैरवी करते हैं जबकि कमला हैरिस इसके बिल्कुल उलट हैं. वह इमिग्रेंट्स को सपोर्ट करती हैं. यही वजह है कि भारतीय मूल के लोग उन्हें तरजीह देते हैं.

 

Advertisement
12:48 AM (एक वर्ष पहले)

बारिश के बीच बदल जाता है वोटिंग पैटर्न!

Posted by :- Ritu Tomar

कई अमेरिकी रिपोर्ट्स की मानें तो स्विंग स्टेट्स में वोटिंग के दिन बारिश इन राज्यों का मूड पूरी तरह से स्विंग कर देती है. 1960 और 2000 के चुनावों के दौरान भी स्विंग स्टेट्स में वोटिंग के दौरान बारिश हुई थी. ऐसे में इन दोनों चुनावों में रिपब्लिकन उम्मीदवारों की जीत हुई थी. 2007 में हुई एक रिसर्च में पता चला था कि रिपब्लिकन वोटर खराब मौसम में भी वोट डालने जाते हैं. जबकि डेमोक्रेट वोटर खराब मौसम में वोट डालने जाने से बचते हैं.

12:45 AM (एक वर्ष पहले)

3 स्विंग स्टेट्स में बारिश के बीच वोटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिका में पिछले कई घंटों से वोटिंग जारी है. इस बीच तीन स्विंग स्टेट्स पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन में बारिश हो रही है और लोग छाता पकड़कर बारिश के बीच पोलिंग बूथ के बाहर कतार में खड़े हैं.

12:36 AM (एक वर्ष पहले)

डोनाल्ड ट्रंप ने की वोटर्स से अपील

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिका में वोटिंग शुरू होने के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिाय पोस्ट में कहा कि आज आधिकारिक तौर पर चुनावी दिन है. यह अमेरिकी इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. वोटरों का उत्साह चरम पर है क्योंकि ये लोग अमेरिका को दोबारा महान बनाना चाहते हैं. इसका मतलब है कि पोलिंग बूथ के बाहर लंबी-लंबी कतारें होंगी. मैं चाहता हूं कि आप लोग बड़ी संख्या में बाहर निकलकर वोट करें. हम मिलकर प्रचंड जीत हासिल करेंगे और अमेरिका को दोबारा महान बनाएंगे.

 

12:30 AM (एक वर्ष पहले)

फ्लोरिडा में ट्रंप ने डाला वोट

Posted by :- Ritu Tomar

पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि यह उनका अब तक का सबसे शानदार चुनावी कैंपेन रहा और उनकी जीत पक्की है. इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर देशभर में बैलट पेपर से वोटिंग कराने की अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि अगर बैलट पेपर से देशभर में वोट कराए जाएं तो इसमें बहुत समय बचेगा.

12:28 AM (एक वर्ष पहले)

पेंसिल्वेनिया बन सकता है किंगमेकर!

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिकी चुनाव में यूं तो राष्ट्रपति का राज्याभिषेक स्विंग स्टेट्स तय करते हैं लेकिन इनमें पेंसिल्वेनिया किंगमेकर बन सकता है. स्विंग स्टेट्स में पेंसिल्वेनिया के पास सबसे ज्यादा 19 इलेक्टोरल कॉलेज हैं. इतिहास गवाह है कि पेंसिल्वेनिया में जीत दर्ज कर उम्मीदवार व्हाइट हाउस पहुंचते रहे हैं. यही वजह रही कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी. हैरिस ने पेंसिल्वेनिया में डोर टू डोर कैंपेन के साथ-साथ अपनी आखिरी रैली भी यहां की जबकि ट्रंप आखिरी मिनट तक यहां के वोटरों को साधते रहे.

Advertisement
12:24 AM (एक वर्ष पहले)

स्विंग स्टेट्स पर है सबकी निगाहें!

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में स्विंग स्टेट्स यानी पर्पल स्टेट्स पर सभी की निगाहें रहती हैं. इसकी वजह है कि देश का नया राष्ट्रपति इन्हीं राज्यों में ज्यादा सीटें जीतने वाले उम्मीदवार बनता है. 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन ने सात में से छह स्विंग स्टेट्स में जीत दर्ज कर व्हाइट हाउस का रास्ता तय किया था. ये सात स्विंग स्टेट्स एरिजोना, मिशिगन, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, नेवादा, विस्कॉन्सिन और पेंसिल्वेनिया हैं. 

12:20 AM (एक वर्ष पहले)

अमेरिका में जारी है वोटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

अमेरिका में पांच नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 4.30 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है जो बुधवार तड़के लगभग 6.30 बजे तक पूरी हो जाएगी. लेकिन राष्ट्रपति के नाम के ऐलान में कुछ दिनों का समय लग सकता है. 

Advertisement
Advertisement