scorecardresearch
 

UNSC ने 5 महीने पहले ही हमजा पर लगाया था बैन, जब्त की थी संपत्ति

हमजा बिन लादेन की मौत से पहले इसी साल मार्च में यह खबर आई थी कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने बड़ा फैसला लेते हुए अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का नाम प्रतिबंधित सूची में डाल दिया था.

Advertisement
X
हमजा बिन लादेन (फोटो-ANI)
हमजा बिन लादेन (फोटो-ANI)

कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत की खबर है. अमेरिका के खुफिया अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में हमजा की मौत का दावा किया गया है. हमजा, ओसामा की 3 जीवित पत्नियों में से एक खैरिया सबार का बेटा था, जो एबटाबाद में अपने पति ओसामा बिन लादेन के साथ रह रही थी.

इसी साल मार्च में यह खबर आई थी कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने बड़ा फैसला लेते हुए अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का नाम प्रतिबंधित सूची में डाल दिया था. इस बैन के बाद हमजा बिन लादेन की यात्रा पर प्रतिबंध लग गया था. उसकी सारी संपत्तियां जब्त कर ली गई थीं. साथ ही उसकी ओर से की जाने वाली हथियारों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई थी.

Advertisement

हमजा बिन लादेन को अलकायदा के वर्तमान सरगना अयमान अल जवाहिरी के 'सबसे संभावित उत्तराधिकारी' के रूप में देखा जा रहा था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 1,267 आईएसआईएस और अलकायदा प्रतिबंध समिति ने फरवरी के अंतिम हफ्ते में 29 वर्षीय हमजा के नाम को सूची में डाल दिया था. इसी दिन, अमेरिका ने हमजा के संबंध में सूचना देने वाले को 10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपये) का इनाम देने की घोषणा की थी.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) और अमेरिका की ओर से हमजा बिन लादेन को लेकर इस कड़े फैसले के बाद सऊदी अरब ने भी घोषणा की थी कि उसने हमजा की नागरिकता रद्द कर दी है. तब सुरक्षा परिषद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अल जवाहिरी ने घोषणा की कि सऊदी अरब में जन्मा हमजा बिन लादेन अलकायदा का एक आधिकारिक सदस्य है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तब दुनिया को आगाह करते हुए कहा कि हमजा ने 'अलकायदा के सदस्यों से आतंकवादी हमले करने का आह्वान किया है. उसे अल जवाहिरी के सबसे 'संभावित उत्तराधिकारी' के तौर पर देखा जा रहा था.'

लंबे समय से 'जिहाद के क्राउन प्रिंस' के नाम से कुख्यात हमजा के ठिकानों को ढूंढने की कोशिश अमेरिका कर रहा था. तब उसके बारे में कहा जाता था कि वह कहीं भी छिपा हो सकता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह पाकिस्तान में छिपा हो सकता है, या फिर अफगानिस्तान या ईरान में उसके होने की खबर आती रही,

Advertisement

पिछले साल अगस्त में ऐसी खबर भी आई थी कि हमजा ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) पर आतंकी हमले के गुनहगार अपहरणकर्ता मोहम्मद अट्टा की बेटी से शादी कर ली. अंग्रेजी अखबार द गार्डियन से ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाइयों-अहमद और हसन अट्टा के जरिए हमजा की इस शादी की पुष्टि की थी.

Advertisement
Advertisement