scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें, दो महिलाओं ने लगाया गलत तरह से छूने का आरोप

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलों में आए दिन इजाफा हो रहा है. अमेरिका के मशहूर अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स में दो महिलाओं ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलों में आए दिन इजाफा हो रहा है.  अमेरिका के मशहूर अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में दो महिलाओं ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. बता दें कि कुछ समय पहले ही ट्रंप का महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान वाला वीडियो वायरल हुआ था.

74 साल की जेसिका लीड्स नाम की एक महिला ने बताया कि 1980 में जब वह विमान से न्यूयॉर्क जा रही थी तो उसी विमान यात्रा के दौरान उसके साथ बैठे डोनाल्ड ट्रंप ने उनको गलत जगह छूने की कोशिश की और स्कर्ट में भी हाथ डालना चाहा था. जबकि राशेल क्रुक्स नाम की दूसरी महिला का कहना है कि ट्रंप ने जबरन लिप्स पर किस की थी. राशेल बताया कि उनके साथ जबरन चूमे जाने की घटना साल 2005 में ट्रंप टॉवर्स (डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी का मुख्यालय) में हुई थी.

Advertisement

वहीं रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रंप पर लगे इन आरोपों को खारिज किया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा है कि यह एक झूठी कहानी है जो उनके उम्मीदवार की छवि धूमिल करने और प्रचार अभियान को प्रभावित करने के लिए बनाई गई है. ट्रंप के पब्लिसिटी डिवीज़न ने भी 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट को 'मनगढ़ंत' बताया है.

बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं ने उनके साथ हुई इन घटनाओं की कोई औपचारिक शिकायत नहीं की थी. लेकिन उन्होंने अपने साथ हुए वाकये को दोस्तों और रिश्तेदारों से साझा किया था.

Advertisement
Advertisement