सोचिए जरा आप सेल्फी ले रहे हों और उसमें आपको भूत नजर आ जाए. लंदन में दो लड़कियों के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. न्यूकास्टल शहर में दो लड़कियां नाइट आउट पर निकलीं और एक सेल्फी क्लिक की जिसमें उन्हें भूतनी नजर आई. भूत भगाने के लिए नंगी हो चर्च पहुंची लड़की, वीडियो वायरल...
ये तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस सेल्फी में उनके पीछे एक बूढ़ी महिला खड़ी नजर आ रही है और जिसे 'भूतनी' कहा जा रहा है. दोनों लड़कियों ने यह सेल्फी एक बार में ली. खबरों के मुताबिक, विक्टोरिया ग्रीव्स (22) और कायले एटकिंसन (23) न्यूकास्टल में नाइट आउट के लिए निकलीं. वे बार में गईं और वहां शराब पीने के बाद दोनों ने सेल्फी लेने का फैसला किया.
साथ में सेल्फी लेने के बाद उन्हें फोटो में उनके पीछे बूढ़ी महिला खड़ी नजर आई, जिसने विक्टोरिया के जैसे कपड़े पहन रखे थे. दोनों लड़कियों ने पहले सेल्फी snapchat.com पर अपलोड कर दी, लेकिन डर की वजह से इसे फोन से हटा दिया, लेकिन तब तक यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना चुकी थी.