अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निर्णय लिया है कि वह दूसरी तिमाही का अपना वेतन अमेरिका के शिक्षा विभाग को दान करेंगे, ताकि अमेरिकी छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मुहैया कराने में मदद मिल सके. हाल ही में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक सम्मेलन में बताया कि वह अपनी सैलरी शिक्षा विभाग को दान करेंगे.
सारा ने शिक्षा सचिव बेत्सी देवोस को एक लाख डॉलर का चेक भी प्रदान किया है. बता दें कि ऐसा ट्रंप ने पहली बार नही किया है इससे पहले भी ट्रंप अपनी पहली तिमाही का वेतन भी दान कर चुके हैं.
ट्रंप ने अपनी चुनाव प्रचार मुहिम में घोषणा की थी कि यदि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतते हैं तो वह अपना वेतन नहीं लेंगे लेकिन अमेरिकी कानून के तहत राष्ट्रपति के लिए वेतना लेना अनिवार्य है इसलिए उन्होंने अपना वेतन दान करने का निर्णय लिया है.
इसलिए ऐसी कई जगह है, जहां ट्रंप ने अपनी सैलरी दान में दी है, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वेतन का एक हिस्सा अमेरिकी राष्ट्रीय पार्क,स्मारकों एवं अन्य प्रकार के संरक्षण करने वाली सरकारी एजेंसी को भी दान करने का निर्णय किया है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर ने प्रेस रूम में खाने-पीने के यादगार पलों के बीच कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति की ओर से 78,333 डॉलर का चेक गृह मंत्री रयान जिंके को सौंप रहा हूं.
पूर्व में राष्ट्रपति हर्बर्ट हूवर और जॉन एफ कैनेडी ने भी अपना वेतन परमार्थ कार्यों के लिए दान दिया था. हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि साल के अंत में अपना वार्षिक वेतन 4,00,000 डॉलर परमार्थ कार्यों के लिए दान करेंगे,डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति की पद्धति बखूबी निभा रहें हैं