scorecardresearch
 

फ्रांस: ट्रेन हमले का संदिग्ध गिरफ्तार

फ्रांस में एक ट्रेन पर हमला करने की कोशिश करने वाले शख्स की पहचान हो गई है. वह मोरक्को का निवासी है. ट्रेन हमले में तीन यात्री घायल हुए थे.

Advertisement
X
आरोपी मोरक्को का निवासी है
आरोपी मोरक्को का निवासी है

फ्रांस में एक ट्रेन पर हमला करने की कोशिश करने वाले शख्स की पहचान हो गई है. वह मोरक्को का निवासी है. ट्रेन हमले में तीन यात्री घायल हुए थे.

समाचार चैनल सीएनएन पर रविवार को जारी खबर के अनुसार, फ्रांसीसी जांचकर्ताओं के मुताबिक, अयूब एल खज्जानी की डीएनए रिपोर्ट पहले से ही स्पेनिश अधिकारियों के पास थी, जिसमें उसके कट्टरपंथी इस्लामी संगठन के साथ संबंध होने का पता चलता है.

हमला शुक्रवार को उस वक्त हुआ था, जब एम्सटर्डम से पेरिस की ओर जा रही तेज रफ्तार थैलिस ट्रेन फ्रांस के हौते पिकार्डी में ओइगनीस क्षेत्र से गुजर रही थी. संदिग्ध व्यक्ति बेल्जियम में ट्रेन पर सवार हुआ था.

बरामद हुए हथियार
खज्जानी को तीन अमेरिकी व्यक्तियों की मदद से अरास स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया. खज्जानी के पास से नौ मैगजीन, गोला बारूद के साथ घातक हथियार, अतिरिक्त बारूद के साथ स्वचालित पिस्तौल लुगर और बॉक्स कटर बरामद किया गया. आशंका है कि खज्जानी ने मई और जुलाई के बीच यूरोप से तुर्की तक का सफर किया, शायद वह सीरिया में आतंकवादी इस्लामी संगठन में शामिल होने का प्रयास कर रहा था.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement