scorecardresearch
 

दुनिया भर की महिलाओं पर लगीं 10 अजीबोगरीब पाबंदियां

इतिहास गवाह है कि महिलाओं पर हमेशा से तरह तरह की पाबंदियां लगाई जाती रही हैं. कभी परंपराओं का हवाला देकर तो कभी धर्म का रंग देकर. जानिए महिलाओं पर लगी ऐसी ही कुछ अजीबो-गरीब पाबंदियों के बारे में:

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इतिहास गवाह है कि महिलाओं पर हमेशा से तरह तरह की पाबंदियां लगाई जाती रही हैं. कभी परंपराओं का हवाला देकर तो कभी धर्म का रंग देकर. कुछ देश इन कुरीतियों को दूर करने में सफल रहे तो कुछ अब भी इन जंजीरो में बंधे हुए हैं. जानिए दुनिया भर में महिलाओं पर लगी ऐसी ही कुछ अजीबो-गरीब पाबंदियों के बारे में:

1. यमन में महिलाओं को 'आधा गवाह' माना जाता है. यानी कि यमन की अदालतें महिलाओं की गवाही को पूरा नहीं मानती. अगर उनकी गवाही को किसी पुरुष का समर्थन प्राप्त न हो तो उनकी गवाही को गंभीरता से नहीं लिया जाता.

2. वेटिकन और सऊदी में महिलाओं को नहीं है वोट देने का अधिकार. इन देशों में महिलाओं को मताधिकार के काबिल नहीं समझा जाता है.

3. लेटिन अमेरिका के इक्वाडोर में केवल 'इडियट' को अबॉर्शन का अधिकार है. यहां महिलाओं को अबॉर्शन का अधिकार नहीं है, जबकि केवल 'इडियट' महिला अबॉर्शन करवा सकती है. यहां अबॉर्शन के संदर्भ में इडियट का मतलब पागलपन या मानसिक बीमारी से है.

4. सऊदी और मोरक्को में रेप पीड़ित पर अभियोग चलाया जा सकता है. यहां रेप के आरोपी ही नहीं बल्कि बलात्कार पीड़ित महिला पर भी मुकदमा चलता है. यहां कई बार पीड़‍ित महिला को ही बलात्‍कार की स्थिति पैदा करने का दोषी मान लिया जाता है.

Advertisement

5. खाड़ी देश यमन में महिलाएं अकेले बाहर नहीं निकल सकती हैं. यहां महिलाएं को अपने पिता, भाई या पति के अलावा किसी दूसरे शख्‍स के साथ  या अकेले बाहर जाने का अधिकार नहीं है . आपको बता दें कि पिता, भाई और पति को मेहरम कहा जाता है. इसके अलावा किसी भी दूसरे पुरुष को नामेहरम की श्रेणी में रखा जाता है.

6. सऊदी में महिलाओं को नहीं है ड्राइविंग का अधिकार. गाड़ी चलाना एक तरह से आजादी और सशक्तिकरण का प्रतीक है, लेकिन सऊदी अरब में महिलाओं को इस अधिकार से वंचित रखा गया है

7. अधिकतर खाड़ी देशों में महिलाओं के पर्दा रखने को लेकर कड़े नियम कानून हैं. सऊदी अरब में तो महिलाएं नामेहरम (पिता, पति और भाई के अलावा कोई दूसरा पुरुष) के सामने चेहरा दिखाना तो दूर हाथ तक नहीं दिखा सकती हैं.

8. कुछ देश ऐसे भी हैं जहां महिलाएं किसी खेल प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकतीं. खासकर तैराकी की तो सख्‍त मनाही है.

9. कुछ देशों में महिलाएं फैशन मैगजीन नहीं पढ़ सकती हैं.

10. कुछ देशों में महिलाएं बार्बी डॉल नहीं खरीद सकती .

Advertisement
Advertisement