स्थानीय मीडिया के अनुसार कनाडा के कैलगरी शहर में यूनिवर्सिटी की कक्षाएं समाप्त होने की खुशी में रात में आयोजित एक पार्टी के दौरान छुरेबाजी में पांच लोगों की मौत हो गई.
पुलिस को रात डेढ़ बजे घटनास्थल पर बुलाया गया, जहां तीन लोगों को मृत पाया गया. दो अन्य लोगों की मृत्यु अस्पताल में हो गई. सार्वजनिक प्रसारक सीबीसी के अनुसार मृतकों में चार पुरुष और एक महिला शामिल है और उन सभी की उम्र 20 वर्ष के आसपास है.
सीबीसी ने बताया कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं थे.