स्पेन के बार्सिलोना में आतंकियों ने शहर की सबसे व्यस्त सड़क पर राह चलते लोगों को वैन से अपना निशाना बनाया है. आतंकियों ने भीड़ भरे सिटी सेंटर में वैन घुसकर लोगों को कुचल डाला. इस आतंकी हमले में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार हादसा लास रामब्लास में हुआ है. मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है. आतंकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
बार्सिलोना पुलिस ने इसमें अब तक 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. इसके अलावा आतंकियों के एक रेस्तरां में लोगों को बंधक बनाने और गोलीबारी करने की भी खबर है. रेस्तरां में घुसे दो बंदूकधारियों से बंधक बनाए गए लोगों को छोड़ने के लिए कहा जा रहा है. पुलिस इन बंदूकधारियों के लगातार संपर्क में है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को रेस्तरां से बाहर निकाला गया है.
कटालान पुलिस ने एक बयान जारी कहा कि बार्सिलोना के लॉस रामब्लास में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति ने लोगों पर वैन चढ़ा दी. स्पेन के पब्लिक ब्रॉर्डकास्टर RTVE के हवाले से समाचार एजेंसी एपी ने बताया कि वाहन से भीड़ को कुचलने वाले एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
BREAKING: Spanish public broadcaster RTVE says 1 suspect in Barcelona van attack has been arrested.
— The Associated Press (@AP) August 17, 2017
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक घटनास्थल को खाली करा लिया गया है. साथ ही कई एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
The United States condemns the terror attack in Barcelona, Spain, and will do whatever is necessary to help. Be tough & strong, we love you!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 17, 2017
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने स्पेन को मदद की भी पेशकश की है. स्पेन के प्रधानमंत्री मरीयानो रजोय ने कहा कि वह घटना पर नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा ब्रिटेन और कनाडा ने भी इस हमले की आलोचना की है. उधर, द मिरर का कहना है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने दो महीने पहले ही इस आतंकी हमले को लेकर चेताया था.

बार्सिलोना पुलिस ने इसे आतंकी हमला मान रही है. स्पेन का यह दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जबकि लॉल रामब्लास शहर की सबसे व्यस्त सड़क है. यहां पर्यटकों और स्ट्रीट परफ़ॉर्मर्स की मौजूदगी हमेशा रहती है.
स्पेन के पड़ोसी देशों फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में आतंकी हमले होते रहे हैं. लेकिन स्पेन अब तक अछूता था. हालांकि यूरोप का सबसे बड़ा जिहादी हमला स्पेन में ही 2004 में हुआ था. इस हमले में आतंकियों ने मैड्रिड की एक ट्रेन में बम ब्लास्ट किया था, जिसमें 191 लोग मारे गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अलकायदा ने ली थी. हाल के दिनों में यूरोप में हुए आतंकी हमलों में आतंकियों ने वैन का उपयोग किया है.