scorecardresearch
 

25 अरब रुपये की लॉटरी जीती, अब मुंह छुपाता फिर रहा है

दौलत अगर छप्पर फाड़कर मिल जाए तो कोई भी पागल हो जाएगा, लेकिन अमेरिका में एक सज्जन ऐसे निकले जिन्हें लॉटरी में जबर्दस्त रकम मिली और वह मुंह छुपाते फिर रहे हैं. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक उत्तरी कैलिफोर्निया के निवासी बी रेमंड बक्सटन को पॉवरबेल लॉटरी मिली जिसमें उन्होंने साढ़े 42 करोड़ डॉलर (25 अरब 34 करोड़ 70 लाख रुपये) की रकम मिली. वह एक महीने तक लॉटरी की रकम लेने नहीं आए.

Advertisement
X

दौलत अगर छप्पर फाड़कर मिल जाए तो कोई भी पागल हो जाएगा, लेकिन अमेरिका में एक सज्जन ऐसे निकले जिन्हें लॉटरी में जबर्दस्त रकम मिली और वह मुंह छुपाते फिर रहे हैं. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक उत्तरी कैलिफोर्निया के निवासी बी रेमंड बक्सटन को पॉवरबेल लॉटरी मिली जिसमें उन्होंने साढ़े 42 करोड़ डॉलर (25 अरब 34 करोड़ 70 लाख रुपये) की रकम मिली.

वह एक महीने तक लॉटरी की रकम लेने नहीं आए. उसके बाद वह मंगलवार को चुपचाप कैलिफोर्निया लॉटरी के मुख्यालय सैक्रामेंटो पहुंचे. लेकिन वहां भी उन्होंने अपना चेहरा छुपाए रखा. उनकी जो फोटो ली गई उसमें भी वह अपने चेहरे को रुमाल से ढंके हुए थे. उनके हाथ में साढ़े 42 करोड़ डॉलर के चेक का रेप्लि‍का था. बस उनकी कमीज थोड़ी अलग ढंग की थी. उस पर स्टार वार्स फिल्म का एक चित्र छपा हुआ था.

बक्स्टर के पब्लिसिस्ट सैम सिंगर ने कहा कि वह प्राइवेट जिंदगी जीना चाहते हैं. लोगों की नज़रों से दूर रहना चाहते हैं. वह पक्के मिडि‍ल क्लास अमेरिकी हैं और अब बेहद अमीर. वह रोशनी में नहीं आना चाहते और मीडिया से सीधे बात नहीं करना चाहते. वह अपना नाम, पता और कोई भी विवरण नहीं देना नहीं चाहते हैं. वे यह भी नहीं बताना चाहते हैं कि वह जीवन यापन के लिए क्या करते हैं.

Advertisement

बक्सटन लॉटरी निकलने के एक महीने बाद तक चुप इसलिए रहे कि वह इतनी बड़ी रकम लेने की तैयारी में जुटे हुए थे. इस दौरान उन्होंने टैक्स कानूनों को समझा, एक चैरिटी संस्था बनाई और नया बैंक खाता खोला. उन्होंने वकील भी रखा और फाइनेंस सलाहकार भी रखा.

लॉटरी की रकम लेने के बाद बक्सटन ने कहा कि मैं इस पैसे का ज्यादा इस्तेमाल चैरिटी के लिए करूंगा. वह बच्चों की शिक्षा, भुखमरी, स्वास्थ्य वगैरह के काम में लग जाएंगे. बक्सटन के लॉटरी जीतने की कहानी भी अजीब है. उन्होंने एक टिकट पहले खरीद रखा था. लेकिन बाद में जब वे सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में स्टेशन में लंच कर रहे थे तो उन्हें ख्याल आया कि यह इतनी बड़ी लॉटरी है कि कम से कम एक और टिकट खरीदा जाए ताकि जीतने की संभावना बढ़ जाए.

जब लॉटरी के परिणाम घोषित हुए तो वह कंप्यूटर पर चुपचाप बैठे रह गए. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. उन्होंने कई बार नंबरों का मिलान किया. जब वह आश्वस्त हो गए कि उनके ही नाम की लॉटरी निकली है तो उन्होंने चुप्पी साध ली. उन्हें इतनी बड़ी राशि का मालिक होने पर बहुत डर लग रहा था. उन्हें कई दिनों तक तो नींद ही नहीं आई. साढ़े 42 करोड़ डॉलर की यह लॉटरी अमेरिका की सबसे बड़ी लॉटरियों में से एक है. सबसे बड़ी लॉटरी मेगा मिलियन्स जैकपॉट है जिसमें 2012 में जीतने वाले को 65 करोड़ 80 लाख डॉलर मिले थे.

Advertisement
Advertisement