scorecardresearch
 

अमेरिका: पहली यात्रा पर ही हादसे का शि‍कार हुआ सेल्फ ड्राइविंग शटल

लास वेगास सिटी के अधिकारियों ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि सेल्फ ड्राइविंग शटल की गलती नहीं थी. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और शटल को किसी तरह का भारी नुकसान नहीं हुआ है. सिर्फ शटल के बंपर को नुकसान पहुंचा है और ट्रक के आठ यात्रियों या ट्रक चालक को कोई चोट नहीं आई है.

Advertisement
X
तस्वीर: सोशल मीडिया से
तस्वीर: सोशल मीडिया से

अमेरिका में लोगों को सेल्फ ड्राइविंग शटल का लुत्फ उठाने देने की कोशिश को तगड़ा झटका लगा है. फ्रांसीसी स्टार्टअप नव्या द्वारा बनाया गया एक सेल्फ ड्राइविंग शटल अपनी सेवा के पहले ही दिन धड़ाम हो गया. लास वेगास में शटल की एक सेमी ट्रक से टक्कर हो गई.

फ्रांसीसी निजी ट्रांसपोर्टेशन कंपनी केओलिस की कंपनी नव्या ने बड़ी उम्मीदों से सेल्फ ड्राइविंग शटल सेवा शुरू की थी. 'द वर्ज' की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, "जनवरी में अपने 2 हफ्ते के पायलट टेस्ट के बाद अपने संचालन के शुरू होने के घंटे भर के भीतर बुधवार को शटल बड़े डिलीवरी ट्रक से सामने से टकराया. इसके बाद शटल से पैसंजर्स को निकाला गया. "

लास वेगास सिटी के अधिकारियों ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि सेल्फ ड्राइविंग शटल की गलती नहीं थी. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और शटल को किसी तरह का भारी नुकसान नहीं हुआ है. सिर्फ शटल के बंपर को नुकसान पहुंचा है और ट्रक के आठ यात्रियों या ट्रक चालक को कोई चोट नहीं आई है.

Advertisement

शटल का नाम अरमा

शटल का नाम अरमा है. अरमा में 12 पैसंजर्स आराम से बैठ सकते हैं और लास वेगास के यात्रियों को मुफ्त सवारी प्रदान कर सकती है. यह बिना स्टीयरिंग व्हील या ब्रेक पैडल के बनाया गया है. लास वेगास में 12 महीनों से टेस्ट हो रहा था. वहीं लास वेगास सिटी के अधिकारियों ने कहा है कि हादसे के बावजूद अरमा की सर्विस बंद नहीं होगी और आगे कोशि‍श जारी रहेगी. वहीं इस हादसे के लिए ट्रक ड्राइवर को चेतावनी भी जारी कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement