scorecardresearch
 

दुनिया में सबसे ज्यादा यू ट्यूब सऊदी अरब में देखा जाता है

सुनकर हैरान हो गए ना, लेकिन यह सच है. कट्टर इस्लामी देश सऊदी अरब के लोग यू ट्यूब देखने में दुनिया में सबसे आगे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

सुनकर हैरान हो गए ना, लेकिन यह सच है. कट्टर इस्लामी देश सऊदी अरब के लोग यू ट्यूब देखने में दुनिया में सबसे आगे हैं.

खाड़ी के अखबार गल्फ न्यूज के मुताबिक यूट्यूब पर प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा समय बिताने वाला देश सऊदी अरब है. वहां के लोग सबसे ज्यादा समय यू ट्यूब देखने में लगाते हैं. पिछले एक साल में वहां यूट्यूब देखने के समय में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है. यानी वहां के लोग अब पिछले साल की तुलना में इस साल यूट्यूब पर पांच गुना समय बिता रहे हैं.

इसे ध्यान में रखते हुए इसे चलाने वाली कंपनी गूगल ने और ज्यादा ऑनलाइन वीडियो की तादाद बढ़ाने का अभियान चलाया है. उसने इसके लिए वहां एक सेमीनार भी किया ताकि अरबी भाषा के वीडियो प्रॉड्यूसरों से बेहतर संबंध बनाया जा सके.

35 करोड़ की आबादी वाले सऊदी अरब के 60 प्रतिशत लोग 25 साल से नीचे के हैं. वहां 7 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं. पिछले पांच सालों में वहां इसमें 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 2015 तक वहां इंटरनेट यूज करने वालों की तादाद बढ़कर 15 करोड़ हो जाएगी. सऊदी अरब के युवा जो कुल आबादी के आधे हैं, अब परंपरागच मीडिया की बजाय इंटरनेट में दिलचस्पी ले रहे हैं.

Advertisement

मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में हर दिन 31 करोड़ ऑनलाइन वीडियो देखे जाते हैं जो अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. इससे वहां की सरकारों में लोगों की राजनीतिक भावना के बारे में अब भय पैदा होने लगा है क्योंकि लोग ऑनलाइन पर अपनी बात बहुत खुले ढंग से ऱख देते हैं. लेकिन गूगल इन देशों की सरकारों से मिलकर काम करती है ताकि किसी तरह की कटुता न हो. वैसे सऊदी अरब ने अब तक किसी सामग्री को यूट्यूब से हटाने के लिए नहीं कहा है.

Advertisement
Advertisement