सऊदी अरब में कानून कितने सख्त और महिला विरोधी हैं उसका अंदाजा इस खबर से लगा सकते हैं. पुलिस को 'झूठा' कहने के जुर्म में एक अदालत ने एक कारोबारी महिला को एक महीने की जेल और 50 कोड़े लगाने की सजा सुनाई है. यह बात वहां के अखबार अल मदीना ने बताई है.
अखबार के मुताबिक, महिला के काफे में वहां की सदाचरण पुलिस ने छापा मारा. वे यह देखना चाहते थे कि वहां कोई दुराचरण तो नहीं हो रहा है. इस पर पुलिस और महिला में बहस हो गई. महिला ने पुलिस वालों से बहस की और आरोप लगाने पर उन्हें झूठा कहा.
इस पर उसे पकड़ लिया गया और मुकदमा चलाया गया. मुकदमे में उसे दोषी करार दिया गया. अदालत ने उसे एक महीने की जेल और 50 कोड़े लगाने की सजा दी. महिला ने इस सजा के खिलाफ अपील की लेकिन उसकी दलील ठुकरा दी गई है. अब उसे जेल तो जाना ही होगा, कोड़े भी खाने होंगे.
सऊदी अरब में सदाचरण पुलिस का गठन 1926 में किया गया था. यह पुलिस इस बात की जांच करती रहती है कि लोग इस्लाम के अनुरूप आचरण कर रहे हैं या नहीं. लेकिन इस पुलिस पर आरोप लगता रहता है कि वह बहुत मनमानी करती है और लोगों को परेशान करती है. पुलिस वाले जरा से शक पर भी लोगों को पकड़कर जेल में डाल देते हैं.