नौकरी दिलाने के नाम पर भारतीय एजेंट की ठगी का शिकार बने 13 भारतीय कामगार जल्द देश लौटेंगे. सऊदी अरब में उनका एजेंट वापसी यात्रा के लिए पैसा देने पर राजी हो गया है.
रियाद में एक कॉफी शॉप में काम के लिए इन सब से अनुबंध किया गया लेकिन देश के अलग अलग हिस्से में दूसरे कठिन काम करने का उन्हें निर्देश दिया गया.
अरब न्यूज के मुताबिक, भोजन और रहने की सुविधा के अलावा 800 सऊदी रियाल के मासिक वेतन का दावा किया गया था. लेकिन, पिछले छह महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया जिससे घर लौटने के लिए यात्रा और वीजा शुल्क के वास्ते 7,000 रियाल कर्ज लेना पड़ा.
फंसे हुए समूह की सहायता करने वाला सामाजिक सेवा संगठन इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईसीएफ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण भारत में स्थानीय जॉब एजेंट ने कामगारों से उनकी रकम लेकर जालसाजी की और जिससे उनको नुकसान का सामना करना पड़ा.