scorecardresearch
 

सरबजीत सिंह के पाकिस्तानी वकील को स्वीडन में शरण मिली

पाकिस्तान में दिवंगत भारतीय कैदी सरबजीत सिंह का बचाव करने वाले ओवैस शेख तथा उनके परिवार ने धमकी मिलने के बाद स्वीडन में शरण ले ली है.

Advertisement
X
ओवैस शेख
ओवैस शेख

पाकिस्तान में दिवंगत भारतीय कैदी सरबजीत सिंह का बचाव करने वाले ओवैस शेख तथा उनके परिवार ने धमकी मिलने के बाद स्वीडन में शरण ले ली है.

शेख के सहयोगी और वकील मुहम्मद अली ने कहा, ‘शेख ने अपने परिवार के साथ स्वीडन में शरण ले ली है, क्योंकि उनकी जिंदगी को गंभीर खतरा था.’ उनके साथियों का कहना है कि इसी साल मई में अपने बेटे का अपहरण होने के बाद से शेख किसी दूसरे देश में शरण लेने का प्रयास कर रहे थे.

अली ने कहा, ‘सरबजीत की हत्या होने के बाद शेख काफी परेशान हुए थे. वह यहां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे.’ इसी साल दो मई को कोट लखपत जेल में हुए जघन्य हमले में सरबजीत की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement