रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है. चेर्नोबिल पर कब्जा करने के बाद अब रूस का अगला निशाना यूक्रेन की राजधानी कीव है. रूस की सेना कीव में घुस चुकी है और किसी भी वक्त कब्जा कर सकती है. यूक्रेन के शहरों पर रूस के एयरक्राफ्ट्स बम की बरसात कर रहे हैं. जिससे यूक्रेन को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. युद्ध की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिनमें यूक्रेन में रूसी हमले के बाद बर्बादी के दृश्य नजर दिखाई दे रहे हैं.
ऐसा ही एक वीडियो यूक्रेन की राजधानी कीव से सामने आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कीव के पॉज़्नियाक्यो इलाके में शूटडाउन किए गए रूसी एयरक्राफ्ट का है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जमीन से कुछ रॉकेट आसमान की तरफ जाते हैं और हवा में उड़ रही एक एयक्राफ्ट जैसी चीज को शूटडाउन करते हैं. शूट होने के बाद एयक्राफ्ट आग के गोले में तब्दील हो जाता है और सीधे नीचे गिरने लगता है. वह एयक्राफ्ट एक ऊंची इमारत की छत पर जा गिरता है, जिसके बाद बिल्डिंग की छत पर भी आग लग जाती है. वीडियो सुबह 4.20 बजे का बताया जा रहा है. यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक रूस के एयरक्राफ्ट को मार गिराने के लिए क्रूज या बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
गोलीबारी के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र, परिवार चिंतित
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच कई भारतीय छात्र वहां फंसे हैं. यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे भारतीय छात्र फोन कर अपने परिवार से दर्द बयां कर रहे हैं. यूपी के देवरिया में रहने वाले तीन MBBS के छात्रों के परिवार ने भारत सरकार से बच्चों की घर वापसी की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि उन्हें मोदी जी से उम्मीद है कि वो हमारे बच्चों की सकुशल वापसी करवाएंगे. कई छात्र वीडियो जारी की कह रहे हैं, मोदीजी बचा लीजिए.
ज्यादातर मोर्चों पर रूस तो कुछ मोर्चों पर यूक्रेन का दबदबा
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में ज्यादातर मोर्चों पर रूस की सेना आगे है. रूस की सेना ने 3 तरफ से हमला करते हुए यूक्रेन के चेर्नोबिल शहर को कब्जे में ले लिया है और कीव में भी प्रवेश कर गई है. वहीं, यूक्रेन के सैनिक किसी तरह अपने देश की जमीन को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रूस की सेना ने यूक्रेन के मोलिटोपोल शहर पर कब्जा कर लिया था, जिसे शुक्रवार दोपहर यूक्रेन की सेना ने रूस से छुड़ा लिया और अपने कब्जे में ले लिया.