scorecardresearch
 

सीरिया में शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं रूस, ब्रिटेन

रूस और ब्रिटेन ने सीरिया में पिछले करीब दो वर्षों से जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की वकालत की है.

Advertisement
X
डेविड कैमरन
डेविड कैमरन

रूस और ब्रिटेन ने सीरिया में पिछले करीब दो वर्षों से जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की वकालत की है. समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन तथा ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने फोन पर सीरिया की स्थिति पर चर्चा की है.

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, 'दोनों पक्षों ने सीरिया के हालात पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय एजेंडे पर चर्चा की. कुछ मतभेदों के बावजूद रूस और ब्रिटेन ने इस पर सहमति जताई कि सीरिया समस्या का समाधान बातचीत के जरिए ही निकाला जा सकता है.'

सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार के खिलाफ मार्च 2011 से जारी विद्रोह के बाद से विद्रोहियों एवं सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में अब तक करीब 70,000 लोग मारे जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement