scorecardresearch
 

रोमानिया के बिशप ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद दिया इस्तीफा

रोमानिया ऑर्थोडॉक्स चर्च के एक बिशप ने अपना एक विवादित वीडियो सामने आने के बाद इस्तीफा दे दिया. वीडियो में बिशप अपने शिक्षालय की 17 वर्षीय एक छात्रा के साथ कथित आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

रोमानिया ऑर्थोडॉक्स चर्च के एक बिशप ने अपना एक विवादित वीडियो सामने आने के बाद इस्तीफा दे दिया. वीडियो में बिशप अपने शिक्षालय की 17 वर्षीय एक छात्रा के साथ कथित आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं.

पूर्वी शहर हुसी के बिशप कोरनेलियु बार्लाडीनू का यह वीडियो जुलाई में वायरल हुआ था. रोमानिया में 85 फीसदी आबादी रूढ़ीवादी ईसाईयों की है और वहां इस वीडियो ने स्कैंडल खड़ा कर दिया.

बता दें कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए चर्च की शासक संस्था ने गुरूवार और शुक्रवार को बैठक की थी. दो दिन की चर्चा के बाद बिशप ने चर्च की भलाई के लिए इस्तीफा देने का फैसला लिया. हालांकि उनका दावा है कि वे बेकसूर हैं. रोमानिया के चर्च के नेतृत्व ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement