महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की पोती प्रिंसेस बीट्राइस इटली के व्यवसायी एडवर्ड मापेली मोजी (Edoardo Mapelli Mozzi) से शादी करने जा रही हैं. घोषणा बकिंघम पैलेस ने इस बात की शुक्रवार को की.
बकिंघम पैलेस ने बताया कि राजकुमारी बीट्राइस की शादी 29 मई को होगी. विवाह का कार्यक्रम सेंट जेम्स पैलेस के चैपल रॉयल में होगा. बीट्राइस और मापेली ने मिलकर इस जगह को चुना है.
हालांकि, बाद में बकिंघम पैलेस में एक रिसेप्शन होगा जिसकी मेजबानी महारानी खुद करेंगी.
ड्यूक ऑफ यॉर्क और डचेस ऑफ यॉर्क की 31 वर्षीय बेटी प्रिंसेस बीट्राइस ने पिछले सितंबर में इटली में अपने प्रॉपर्टी टाइकून बॉयफ्रेंड से सगाई की थी.
बकिंघम पैलेस ने कहा कि बीट्राइस की बहन की शादी को 2018 में आईटीवी पर दिखाया गया था, लेकिन इस समारोह का प्रसारण करने का कोई इरादा नहीं है.
साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि इस विवाह कार्यक्रम पर जनता के किसी प्रकार के पैसे को खर्च नहीं किया जाएगा.
पिछले दो सालों में यह चौथी शाही शादी होगी. पिछले तीन शादियों की बात करें तो राजकुमारी यूजिनी, ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स और लेडी गैब्रिएला विंडसर की शादी हुई. इन सभी के विवाह का कार्यक्रम विंडसर कैसल में सेंट जॉर्ज चैपल में आयोजित हुआ था.
बीट्राइस के विवाह समारोह में 150 मेहमान आ सकते हैं, जबकि उनकी बहन की शादी में करीब 800 लोग शामिल हुए थे.