scorecardresearch
 

ब्रिटिश राजकुमार फिलिप का शाही कामकाज से रिटायर होने का फैसला

बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ड्यूक ऑफ एडिनबरा इस वर्ष सितंबर से शाही कामकाज नहीं करेंगे.

Advertisement
X
एलिजाबेथ के साथ प्रिंस फिलिप
एलिजाबेथ के साथ प्रिंस फिलिप

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 95 वर्षीय क्रिकेट प्रेमी पति प्रिंस फिलिप शाही कामकाज से सितंबर से रिटायर हो जाएंगे. बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ड्यूक ऑफ एडिनबरा इस वर्ष सितंबर से शाही कामकाज नहीं करेंगे.

बयान के मुताबिक 'ड्यूक ऑफ एडिनबरा ने फैसला लिया है कि वह इस वर्ष सितंबर से सार्वजनिक कामकाज नहीं करेंगे. इस फैसले को लेने में ड्यूक को महारानी का पूरा समर्थन मिला है.

1961 में पहली बार भारत आए प्रिंस फिलिप
पैलेस ने कहा कि राजकुमार रानी के साथ और व्यक्तिगत तौर पर अब से अगस्त तक पहले से निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होते रहेंगे. लेकिन वह यात्रा एवं मेल जोल के लिए कोई नया न्यौता स्वीकार नहीं करेंगे. हालांकि, वह समय-समय पर कुछ खास सार्वजनिक कार्यक्रमों में शरीक होने का फैसला कर सकते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रिंस फिलिप ने महारानी के साथ सभी महत्वपूर्ण विदेश यात्राएं की है. इनमें भारत की तीन यात्राएं भी शामिल है. भारत की उनकी पहली यात्रा 1961 में हुई थी.

थेरेसा मे ने दी शुभकामनाएं
इसके बाद उन्होंने 1983 और 1997 में भारत की दो और राजकीय यात्रा की. डाउनिंग स्ट्रीट से एक संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कहा कि गुरुवार की घोषणा के बाद वह ड्यूक ऑफ एडिनबरा को देश की ओर से आभार जताना चाहती हैं और उन्हें शुभकामना देना चाहती हैं.

 

Advertisement
Advertisement