scorecardresearch
 

निधन के दो माह बाद पंडित रविशंकर को ग्रैमी अवॉर्ड

विश्‍व विख्‍यात भारतीय सितार वादक पंडित रविशंकर को उनके निधन के दो माह बाद ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है. रविशंकर के 'द लिविंग रूम सेशंस पार्ट 1' एलबम ने सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एलबम ग्रैमी जीता है.

Advertisement
X

विश्‍व विख्‍यात भारतीय सितार वादक पंडित रविशंकर को उनके निधन के दो माह बाद ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है. रविशंकर के 'द लिविंग रूम सेशंस पार्ट 1' एलबम ने सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एलबम ग्रैमी जीता है. इस एलबम में भारतीय शास्त्रीय संगीत की विविध शैलियों को शामिल किया गया है.

रविशंकर की बेटी अनुष्का भी अपनी एलबम 'ट्रैवलर' के लिए इसी श्रेणी में नामांकित हुई थीं. उन्होंने रविवार को यहां आयोजित ग्रैमी अवार्ड समारोह में अपने पिता की ओर से अवॉर्ड ग्रहण किया.

रविशंकर का 92 वर्ष की उम्र में दिसम्बर 2012 में निधन हो गया था. इससे पहले कैलिफोर्निया के ला जोला के एक अस्पताल में उनकी दिल की सर्जरी हुई थी. उन्हें मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट ग्रैमी से भी सम्मानित किया गया.

रविवार के ग्रैमी समारोह से एक दिन पहले शनिवार को लास एंजेलिस में आयोजित एक विशेष समारोह में अनुष्का शंकर व रविशंकर की दूसरी बेटी नोराह जोन्स ने उनकी ओर से मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार ग्रहण किया था. नोराह भी अब तक नौ ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement