scorecardresearch
 

तालिबान का फरमान: न पहनें कसे व पतले कपड़े, रोजा रखें, वर्ना...

तालिबान ने रमजान के महीने को लेकर शनिवार को कुछ फरमान जारी किए हैं. फरमानों में कसे और पतले कपड़े न पहनना और रोजा जरूर रखना शामिल हैं. चेताया गया है कि यदि ऐसा इन फरमानों का उल्लंघन किया गया तो ठीक नहीं होगा और उल्लंघन करने वाले को सजा दी जाएगी.

Advertisement
X
पाकिस्तान
पाकिस्तान

तालिबान ने रमजान के महीने को लेकर शनिवार को कुछ फरमान जारी किए हैं. फरमानों में कसे और पतले कपड़े न पहनना और रोजा जरूर रखना शामिल हैं. चेताया गया है कि यदि ऐसा इन फरमानों का उल्लंघन किया गया तो ठीक नहीं होगा और उल्लंघन करने वाले को सजा दी जाएगी.

तालिबान ने शनिवार को पर्चे बांटकर उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में रमजान के महीने में कसे और पतले कपड़े पहनने के खिलाफ चेताया है और रोजा नहीं रखने पर एक महीने कैद रखने की चेतावनी दी है.

तालिबान ने दक्षिण वजीरिस्तान एजेंसी के वाना मुख्यालय में मुल्ला नजीर तालिबान समूह की शूरा बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला किया. तालिबान के पर्चे में कहा गया कि इस पाक (पवित्र) महीने में पुरुषों और महिलाओं के लिए कसे और पतले-कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

इसमें दुकानों और दर्जियों को इन आदेशों का उल्लंघन करने पर कड़ी सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है. पर्चे में कहा गया कि रमजान के दौरान अगर कोई रोजा नहीं रखने वाला पाया गया तो उसे एक महीने कैद में रखा जाएगा.

Advertisement

पर्चे में दुकानदारों को रमजान के दौरान आतिशबाजी नहीं बेचने के लिए कहा गया. इसमें कहा गया कि इस बातों का उल्लंघन करने पर शरिया कानून के अनुसार सजा दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement