पाकिस्तान के मुल्तान में एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हुई है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा घायल हुए हैं.
खबरों के अनुसार हादसा तब हुआ जब कराची जा रही अवाम एक्सप्रेस की पंजाब प्रांत में मुल्तान के पास बुच रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई.
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. सभी घायल को मुल्तान के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.
Multan (Pakistan): 6 dead, 150 hurt after Karachi-bound Awam Express collided with a freight train pic.twitter.com/jLibxymBtD
— ANI (@ANI_news) September 15, 2016