scorecardresearch
 

चीन की मदद से पाकिस्तान ने बनाया फाइटर जेट प्लेन

पाकिस्तान ने चीन की मदद से एक फाइटर जेट प्लेन जेएफ-17 बना लिया है. इस लड़ाकू विमान का पहला जत्था जिसमें 50 जहाज हैं, पाकिस्तान की वायु सेना में शामिल कर लिया गया है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस मौके पर कहा कि नई टेक्नोलॉजी और आधुनिक दक्षता से हमारी फौज बहुत बड़ी ताकत बन गई है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारी फौजें किसी भी हालात से निपटने में सक्षम रहें.

Advertisement
X
फाइल फोटो: पाकिस्तान एयर फोर्स का JF-17 थंडर फाइटर जेट
फाइल फोटो: पाकिस्तान एयर फोर्स का JF-17 थंडर फाइटर जेट

पाकिस्तान ने चीन की मदद से एक फाइटर जेट प्लेन जेएफ-17 बना लिया है. इस लड़ाकू विमान का पहला जत्था जिसमें 50 जहाज हैं, पाकिस्तान की वायु सेना में शामिल कर लिया गया है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस मौके पर कहा कि नई टेक्नोलॉजी और आधुनिक दक्षता से हमारी फौज बहुत बड़ी ताकत बन गई है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारी फौजें किसी भी हालात से निपटने में सक्षम रहें.

पाकिस्तानी अखबार नेशन ने लिखा है कि पाकिस्तान इन जेएफ-17 थंडर फाइटर विमानों को कामरा के ऐरोनॉटिकल कॉमप्लेक्स में बना रहा है. ये विमान चीनी इंजीनियरों की देखरेख में बन रहे हैं. और इस कारण नवाज शरीफ ने चीन को धन्यवाद दिया और इसे दोनों देशों की दोस्ती में एक चमकदार अध्याय बताया. उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान की कई परियोजनाओं में साथ दे रहा है जिनमें ग्वादर पोर्ट, चश्मा पॉवर प्लांट, काराकोरम हाईवे, पाकिस्तान ऐरोनॉटिकल कॉमप्लेक्स और कराची सिविल न्यूक्लियर पॉवर प्लांट महत्वपूर्ण हैं.

नवाज शरीफ ने इस अवसर पर चीन यात्रा का भी जिक्र किया और कहा कि वहां दोनों देशों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर समझौते हुए. दोनों देश दुर्गम खंजरेब दर्रे में सड़क बनाने पर सहमत हुए हैं जिसका पाकिस्तान की रक्षा व्यवस्था के लिए बहुत महत्व है. इन लड़ाकू विमानों के बारे में भाषण देते हुए नवाज शरीफ ने भारत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देशों भारत और अफगानिस्तान से शांतिपूर्ण रिश्ते रखना चाहता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का अपने पड़ोसी देशों के प्रति रवैया सकारात्मक है और उनसे भी ऐसी ही उम्मीद करता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इन विमानों का निर्यात भी करेगा.

Advertisement

इस विमान को चीन की सरकारी कंपनी चाइना नेशनल ऐरो-टेक्नोलॉजी इम्पोर्ट ऐंड एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन ने तैयार किया है. ये विमान बहुत उन्नत किस्म के नहीं हैं लेकिन इसके बाद पाकिस्तान चीन के ही सहयोग से इसके अगले संस्करण को बनाएगा जो बेहतर है.

 

Advertisement
Advertisement