पाकिस्तान की बाहरिया यूनिवर्सिटी ने एक अजीबो-गरीब फरमान जारी किया है. इसके मुताबिक, छात्र-छात्राओं को कैंपस में रहते हुए 6 इंच की दूरी बनाए रखना है. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिस के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इस फरमान की आलोचना हो रही है. वहीं, बाहरिया यूनिवर्सिटी इस फरमान को जायज ठहराने में जुटी है.
यूनिवर्सिटी के नोटिस के मुताबिक, 'कैंपस में रहते हुए छात्र और छात्राएं एक दूसरे से 6 इंच की दूरी बनाए रखें.' छात्रों को इस नियम का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. बता दें, ये नियम यूनिवर्सिटी के कराची, लाहौर और इस्लामाबाद के कैंपस में लागू होगा.
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने इस नियम का बचाव करते हुए कहा, छह इंच दूरी कोई वास्तविक पैमाना नहीं है. इसका आशय महज छात्र-छात्राओं के बीच पर्सनल स्पेस को कायम रखना है.
यूनिविर्सिटी के इस फरमान का अब कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है. ऑल पाकिस्तान यूनिवर्सिटीज अकेडमिक स्टाफ एसोसिएशन फेडरेशन (FAPUASA) ने बाहरिया यूनिवर्सिटी को खत लिखकर इस नियम को वापस लेने को कहा है. एफएपीयूएएसए के अध्यक्ष डॉ कलीमुल्लाह बारेच ने कहा कि, 'इस नोटिस से छात्रों के बीच भ्रम पैदा हो गया है. इसे तत्काल वापस लिया जाए.'
वही, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मॉर्डन लैंग्वेजेज के लेक्चरर ताहिर मलिक ने कहा, 'छह इंच की दूरी बनाना मेरी समझ से बाहर है. यूनिवर्सिटी कैसे छह इंच की दूरी नापेगा.' फिलहाल इस नोटिस के विरोध के बावजूद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन इसे वापस लेने को तैयार नहीं दिख रहा.