scorecardresearch
 

मोनिका लेविंस्की को वीर्य के दाग वाले ब्लू ड्रेस के लिए 6 करोड़ रुपये का ऑफर

लेविंस्की गेट मामले में चर्चित मोनिका लेविंस्की को उस खास ब्लू ड्रेस के लिए लास वेगास स्थित इरॉटिक हेरिटेज म्यूजियम ने 6.38 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है जिसपर वीर्य के दाग हैं.

Advertisement
X
मोनिका लेविंस्की
मोनिका लेविंस्की

लेविंस्की गेट मामले में चर्चित मोनिका लेविंस्की को उस खास ब्लू ड्रेस के लिए लास वेगास स्थित इरॉटिक हेरिटेज म्यूजियम ने 6.38 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है जिसपर वीर्य के दाग हैं. यह वही ड्रेस है जिसे मोनिका लेविंस्की ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से संबंध बनाने के दौरान पहन रखी थी. 41 वर्षीय लेविंस्की को इसी म्यूजियम ने इससे पहले भी एक छोटी रकम, करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपये का ऑफर दिया था. लास वेगास के इंडस्ट्रियल रोड पर स्थित यह म्यूजियम इस ड्रेस को उस नुमाइश में रखना चाहता है जिसमें सत्ता और राजनीति से जुड़े लोगों के निजी संबंधों को दर्शाया जाना है.

न्यूयॉर्क डेली न्यूज के मुताबिक लास वेगास इरॉटिक हेरिटेज म्यूजियम के निदेशक ने एक पत्र के जरिए मोनिका लेविंस्की को यह ऑफर दिया है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक मोनिका लेविंस्की ने इस पत्र का जवाब अभी तक नहीं दिया है.

क्या है लेविंस्की गेट?
मोनिका लेविंस्की तब 22 साल की थीं जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से उनका अफेयर शुरू हुआ. मोनिका उस वक्त व्हाइट हाउस में बतौर इंटर्न कार्यरत थीं.

1998 में इन दोनों के बीच यौन संबंध की खबरें सुर्खियों में आईं. तब लेविंस्की ने दावा किया कि 1995 से 1997 के दौरान क्लिंटन ने उनसे नौ बार यौन संबंध बनाया. शुरुआती दौर में क्लिंटन ने इसे सिरे से नकार दिया था. इस दौरान लेविंस्की ने बताया कि इन दोनों के बीच केवल ओरल सेक्स हुआ. इस दौरान ही उस ब्लू ड्रेस की चर्चा भी हुई थी जिसपर क्लिंटन के डीएनए के धब्बे थे और जिसे लेविंस्की ने सुरक्षित रखा था.

Advertisement

लेविंस्की ने जुलाई 1998 में जांचकर्ताओं को अपनी वो ब्लू ड्रेस सौंपी थी जिसके बाद 3 अगस्त को बिल क्लिंटन के ब्लड सैंपल लिए गए. इसके 14 दिनों बाद आई रिपोर्ट से यह खुलासा हो गया कि ड्रेस पर मिले वीर्य का स्रोत बिल क्लिंटन ही हैं. इसके बाद क्लिंटन ने पहले न्यायपीठ के समक्ष दिए बयान में और फिर टीवी पर लेविंस्की के साथ अनुचित शारीरिक संबंध की बात को स्वीकार किया. हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति क्लिंटन ने इस बताया कि उन दोनों के बीच ऐसे संबंध केवल एक बार बने.

पिछले साल मई के महीने में अपने एक इंटरव्यू के दौरान व्हाइट हाउस की इस पूर्व इंटर्न ने कहा था कि वो क्लिंटन अफेयर से अलग होकर आगे बढ़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा था, ‘टोपी और ब्लू ड्रेस को दफन करने का समय आ गया है.’ उन्होंने तब कहा था, ‘प्रेसिडेंट क्लिंटन और मेरे बीच जो कुछ हुआ उसके लिए मुझे बेहद अफसोस है.’

Advertisement
Advertisement