scorecardresearch
 

क्रूज पर शादी... सिंगापुर में होने जा रहा है इंटरनेशनल वेडिंग समिट, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में इंडियन वेडिंग प्लानर्स

सिंगापुर में होने जा रही समिट में क्रूज पर डेस्टिनेशन वेडिंग के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा जाएगा. डेस्टिनेशन मैरिज के मामले में दुनिया भर में मशहूर राजस्थान के नाम पर समिट का नाम क्रूजेस्तान रखा गया है.

Advertisement
X
सिंगापुर में होने जा रहा है इंटरनेशनल वेडिंग समिट (फाइल फोटो)
सिंगापुर में होने जा रहा है इंटरनेशनल वेडिंग समिट (फाइल फोटो)

भारतीय कंपनियों की पहल पर सिंगापुर (Singapore) के बड़े क्रूज पर इस साल सितंबर में दुनिया का पहला अंतर्राष्ट्रीय बी टू बी वेडिंग समिट आयोजित होगा. इसमें भारत और दुनिया भर के 300 से ज्यादा प्रतिष्ठित वेडिंग प्लानर हिस्सा लेंगे. क्रूज पर डेस्टिनेशन वेडिंग के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा जाएगा. डेस्टिनेशन मैरिज के मामले में दुनिया भर में मशहूर राजस्थान के नाम पर समिट का नाम क्रूजेस्तान रखा गया है. 

यह जानकारी नई दिल्ली में क्रूजेस्तान- 2024 की प्री-इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ इवेंट इंडस्ट्री (ICEI) के आयोजकों में से एक जयपुर के गुंजन सिंघल ने दी. कॉन्फ्रेंस में रिसॉर्ट्स वर्ल्ड क्रूज के अध्यक्ष माइकल गोह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट इंटरटेटमेंट कोलिन केर रिसॉर्ट्स वर्ल्ड क्रूज के बिक्री और विपणन उपाध्यक्ष नरेश रावल, वेडिंग वोव (चेन्नई) के संस्थापक और सीईओ दक्षिणा नायडू मूर्ति, फोर्ट राजवाड़ा जैसलमेर के ओनर विनय खोसला, वेडिंग अफेयर्स पत्रिका के फाउंडर रजनीश राठी और ICEI प्रवक्ता अश्विनी शर्मा ने इस चार दिवसीय कांफ्रेंस की जानकारी दी.

शामिल होंगे 300 से ज्यादा वेडिंग प्लानर

गुंजन सिंघल ने बताया कि फोर्ट राजवाड़ा जैसलमेर (राजस्थान) और वेडिंग वोव (चेन्नई) के सहयोग से आगामी 17 से 20 सितंबर, 2024 तक सिंगापुर में एक शानदार क्रूज पर ब्लैक रॉक होटल और रिसॉर्ट की प्रस्तुति चार दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग वेडिंग प्लानिंग कॉन्फ्रेंस होने जा रही है. इसमें भारत और दुनिया भर के 300 से ज्यादा जाने-माने वेडिंग प्लानर एक साथ हिस्सा लेंगे. इस तरह की अनूठी कॉन्फ्रेंस विश्व में पहली बार हो रही है.

Advertisement

सिंघल ने बताया कि समिट में भाग लेने वाले मैरिज प्लानर्स का दल समुद्र के रास्ते सफर करते हुए फुकेत शहर का दौरा करेगा और वहां से समुद्री मार्ग से ही वापस सिंगापुर आएगा. यह समिट अनूठी शादियों के क्षेत्र में नवाचार और सहयोग की एक प्रेरक पृष्ठभूमि प्रदान करेगी.

यह भी पढ़ें: फराह खान संग टॉम क्रूज़ की चर्चा क्यों?

क्या है क्रूजेस्तान- 2024 का मकसद?

इस मौके पर सिंगापुर से स्पेशल तौर पर भारत आए रिसॉर्ट्स वर्ल्ड क्रूज के चीफ माइकल गोह ने क्रूज उद्योग और शादी की योजना बनाने वाले योजनाकारों के बारे में बात करते हुए कहा कि क्रूज अब सिर्फ छुट्टियां मनाने के लिए नहीं रह गए हैं. अब वे शादियों, सम्मेलनों और कॉर्पोरेट रिट्रीट सहित भव्य आयोजनों की मेजबानी करने में सक्षम और बहुमुखी उद्देश्य वाले स्थल भी बन रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्रूजेस्तान- 2024 का मकसद भविष्य की शादियों और सम्मेलनों के लिए एक शानदार स्थल के रूप में क्रूज की अपार संभावनाओं को प्रदर्शित करना भी है.

उन्होंने आगे कहा कि कल्पना करें कि आप खुले समुद्र में बेहद खूबसूरत सीन के बैकग्राउंड में भ्रमण पर जा रहे हैं. दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत जगहों से गुजरते हुए किसी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. क्रूज पर लग्जरी सुविधाएं और रोमांच का यह बेजोड़ मिलन आयोजनों के लिए एक अदभुत एवं बेहतरीन सेट प्रदान करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 7500 करोड़ के क्रूज पर अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी, कैटी पेरी करेंगी परफॉर्म... इतना पैसा मिलेगा

यादगार अनुभव देने की तैयारी में प्लानर्स

रिसॉर्ट्स वर्ल्ड क्रूज के बिक्री और विपणन उपाध्यक्ष नरेश रावल ने कहा, "हम 2024 के लिए ICEI के साथ साझेदारी करके अच्छा महसूस कर रहे हैं. यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर, हाई-प्रोफाइल आयोजनों के लिए एक शानदार जगह के रूप में क्रूज जहाजों की असाधारण क्षमताओं को भी प्रदर्शित करेगा. हम सभी मेहमानों के लिए एक यादगार अनुभव देने के लिए अपनी वर्ल्ड लेवल की सुविधाएं और सेवाएं देने के लिए उत्साहित हैं. 

ICEI के प्रवक्ता अश्विनी शर्मा ने बताया कि क्रूजेस्तान 2024 के आयोजक इस प्रोग्राम को वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने की औपचारिकताओं को भी पूरा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 25 हजार की जीप से लेकर 23 लाख की लैंड क्रूजर प्राडो तक... कारों के शौकीन हैं अभय चौटाला 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement