scorecardresearch
 

मलेशिया: गुरु नानक के अपमान के खिलाफ शिकायत

मलेशिया में सिख समुदाय की ओर से उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, जिसने फेसबुक पर गुरु नानक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है.

Advertisement
X

मलेशिया में सिख समुदाय की ओर से उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, जिसने फेसबुक पर गुरु नानक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 'द मलेशियन स्टार' के मुताबिक, वकील गुरमुख सिंह ने डांग वांगी इलाके में मामला दर्ज कराया है और उनका कहना है कि टिप्पणी बुरी भावना से लिखी गई है और गुरु नानक का अपमान है.

उन्होंने कहा कि फेसबुक युजर ने गुरु नानक के बाल और पगड़ी को लेकर अपमानजनक बात लिखी है. इपोह में मलेशिया नेशनल सिख्स मूवमेंट (गेराकसिख) ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई है. गेराकशिख के महासचिव अमरजीत सिह गिल ने शुक्रवार को सिख समुदाय के लोगों के साथ मिलकर शिकायत दर्ज कराई और उन्होंने कहा कि आज के समय में इस तरह का कृत्य हैरानी भरा है.

उन्होंने कहा, 'मलेशिया शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण देश है. हम एक-दूसरे को सम्मान देते हुए बड़े हुए हैं और यह हैरानी भरा है कि आज कोई इस तरह का अपमानजनक बयान दे रहा है.' अलग-अलग रिपोर्टों के अनुसार, मलेशिया में करीब 2,30,000 सिख रहते हैं.

Advertisement
Advertisement