सिर में गोली लगने के करीब चार महीने बाद पाकिस्तान की किशोरी मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई को ब्रिटेन के एक अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
तालिबान द्वारा हमले के बाद मलाला इसी अस्पताल में इलाज करा रही थी. बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में मलाला की खोपड़ी और कान के पांच घंटे के आपरेशन के बाद उसके स्वास्थ्य में अच्छी प्रगति हुई है.
‘स्काय न्यूज’ ने खबर के अनुसार, चिकित्सकीय अधिकारियों ने कहा कि पिछले सप्ताहांत सर्जरी कराने वाली मलाला का स्वास्थ्य छुट्टी दिये जाने लायक ठीक है.
अस्पताल ने कहा कि 15 वर्षीय मलाला अब बर्मिंघम में अपने परिवार के अस्थायी घर में भी स्वास्थ्य लाभ हासिल करेगी और कभी-कभी डाक्टर को दिखाएगी. अस्पताल ने कहा कि उसके परिवार ने मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने के लिए कहा है.
पाकिस्तान की स्वात घाटी में नौ अक्तूबर को मलाला को गोली मारी गई थी और 15 अक्तूबर को उसे विशेषज्ञ इलाज के लिए यहां के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल लाया गया था. मलाला की बायीं आंख के ठीक उपर गोली लगी थी.