चीन के वैज्ञानिकों ने इंटरनेट कनेक्ट करने का एक अनोखा तरीका खोज निकाला है. इसमें इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए सिग्नल रेडियो तरंग के जरिए न भेजकर लाइट बल्ब के जरिए भेजे जाएंगे. यह तरीका इंटरनेट की दुनिया में हलचल मचा सकता है.
इस बारे में शंघाई की फुडान यूनिवर्सिटी में आईटी के प्रोफेसर शी नान ने बताया, 'रेडियो फ्रिक्वेंसी की बजाए अगर यही काम लाइट के जरिए किया जाए, तो एक वॉट के एलईडी बल्ब से 4 कम्प्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट हो सकते हैं.'
नई खोज को अंजाम देने वाली टीम की हेड शी नान के मुताबिक, माइक्रोचिप्स से लैस एलईडी बल्ब 150 मेगाबिट्स प्रति सेकंड तक का डेटा रेट पैदा कर सकता है, जो कि औसत ब्रॉडबैंड स्पीड से ज्यादा है.
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी और एडिनबर्ग के हैराल्ड हास ने इस टेक्नोलॉजी को लाई-फाई (Li-Fi) का नाम दिया है. लाइट कम्यूनिकेशन होने की वजह से वाई-फाई (Wi-Fi) की तर्ज पर इसका नाम लाई-फाई दिया गया है.
खास बात यह है कि लाई-फाई ज्यादा तेज होने के साथ-साथ मौजूदा अन्य तरीकों से सस्ता भी है. लाई-फाई के लिए इंटरनेट यूजर को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. अभी इसमें कुछ सुधार बाकी है. समस्या यह है कि अगर लाइट में कोई रुकावट आती है, तो सिग्नल टूट जाता है, जिससे कनेक्टिविटी में बाधा पड़ती है.