scorecardresearch
 

'वक्त आने वाला है जब...', पहलगाम हमले के साजिशकर्ता की भारत को धमकी, ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया

पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कासुरी ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और इसके संसाधन उसके होंगे. इसपर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.

Advertisement
X
सैफुल्लाह कासुरी ने डैम और नदियों पर कब्ज़े की धमकी दी (Photo: ITG)
सैफुल्लाह कासुरी ने डैम और नदियों पर कब्ज़े की धमकी दी (Photo: ITG)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल के महीने में पाकिस्तान के आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच मई में जंग हुई और पाकिस्तान कि शिकस्त हुई. इस बीच हमले का मास्टरमाइंड लश्कर और डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कासुरी ने एक बार फिर से भारत को गीदड़भभकी दी है. आतंकी की गीदड़भभकी के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. 

लश्कर के डिप्टी चीफ ने कहा, 'भारत सरकार कान खोलकर सुन ले और अपने जालिम समाज को भी सुना दे कि वह वक्त आने वाला है जब इंशाअल्लाह ये दरिया भी हमारे होंगे, इनके डैम भी हमारे होंगे, यह सारा जम्मू-कश्मीर हमारा होगा.' 

डिप्टी चीफ आगे कहता है कि तुम जो कुछ भी आज हरकते कर रहे हो, इंशाअल्लाह उसका एक-एक खामियाजा तुम्हें भुगतना होगा. जो कुछ आज हो रहा है, उसका बदला लिया जाएगा. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. हम अपनी जान पर खेल जाएंगे और अपने वतन-ए-अज़ीज़ के इंच-इंच, जर्रे-जर्रे का तहफ़्फ़ुज़ और दिफ़ा करेंगे.

इन धमकियों के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और इस तरह के आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए सभी संभावित उपाय किए जा रहे हैं. साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ भारत की आवाज़ और कड़ी होती जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की इस तरह की घटित घटना को भविष्य में रोका जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर ऑपरेशन सिंदूर कैसा जवाब था? सर्वे में 55% भारतीय बोले- मजबूत

कौन है सैफुल्लाह कासुरी?

सैफुल्लाह कासुरी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का कहने वाला है और लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ है. वह आतंकी हाफिज सईद का करीबी माना जाता है. उसकी उम्र क़रीब 40 से 45 साल बताई जाती है और वह 20-25 सालों से आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है. 

सैफुल्लाह समय-समय पर भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलता रहता है. वह पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेता है. 

सैफुल्लाह का सुरक्षा घेरा बेहद ही मज़बूत है, उसके चारों ओर हमेशा मॉर्डन टेक्नोलॉजी के हथियार लेकर आतंकी खड़े रहते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement