scorecardresearch
 

रूस: ट्रैफिक से भरी सड़क पर जेम्स बॉन्ड की फिल्मों जैसी कार रेस, सहमे लोग

एक मिनट लंबे वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कारें कई बार एक-दूसरे को छूते हुए आगे निकलीं. ये क्रेजी रेस मास्को की व्यस्त रिंग रोड पर हुई.

Advertisement
X
रूस में कार रेस का वीडियो वायरल
रूस में कार रेस का वीडियो वायरल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस में दो सिरफिरे ड्राइवरों में लगी होड़
  • खुद के साथ दूसरे वाहन सवारों की जान भी जोखिम में डाली

जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में जिस तरह की कार चेज देखने को मिलती है, वैसा ही कुछ नजारा रियल लाइफ में मॉस्को की सड़क पर देखने को मिला. उस वक्त सड़क खाली नहीं थी बल्कि पीक ट्रैफिक का वक्त था. गल्फ टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दो सिरफिरे कार-ड्राइवरों में होड़ लग गई कि कौन आगे निकलता है और किसके पास ज्यादा ड्राइविंग स्किल्स हैं. सड़क पर इस कार चेज को देखकर दूसरे वाहनों पर सवार लोग भी हैरान थे और खुद को इनके पागलपन से बचाने की कोशिश कर रहे थे.

इस स्ट्रीट-रेसिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस करने वाले एक ड्राइवर के नियंत्रण खोने पर उसकी कार रेस कर रही दूसरी कार से टकरा जाती है. लेकिन ऐसा होने पर भी वो रेस बंद नहीं करते.

एक मिनट लंबे वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कारें कई बार एक दूसरे से छूते हुए आगे निकलीं. ये क्रेजी रेस मास्को की व्यस्त रिंग रोड पर हुई. रश ऑवर में दोनों ड्राइवरों ने एक दूसरे से रेस में आगे निकलने के लिए तमाम ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की और अपने साथ दूसरे वाहन सवारों की जान को भी खतरे में डाला.

एक कार का फट गया था टायर

इनमें से एक कार जब फुल स्पीड पर थी तो उसका टायर भी फटा और वो दूसरी कार से जा टकराई.उस वक्त सड़क पर जो दूसरे कार सवार मौजूद थे, उनमें से कुछ का कहना है कि ये तो चमत्कार ही रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना इन दोनों सिरफिरे ड्राइवरों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है, ये अभी साफ नहीं हुआ है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इसी सड़क पर हाल में दो कारों के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस उस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement