इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने गाजा पट्टी से शनिवार और रविवार को अपने अधिकांश थल सैनिकों को वापस बुला लिया. इजरायल की ओर से 8 जून से चल रहे आपरेशन प्रोटेक्टिव एज का रविवार को 27वां दिन था. इस बीच फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इजरायली हमलों में अभी तक 1766 लोग मारे जा चुके हैं और 9500 से ज्यादा घायल हो चुके हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सप्ताह के दौरान इजरायली सुरक्षा मंत्रिमंडल ने फैसला लिया कि हमास के साथ इजरायल कोई भी समझौता नहीं करेगा और काहिरा में होने वाली वार्ता के लिए अपना प्रतिनिधि नहीं भेजेगा.
यह आदेश इजरायली सैनिकों और फलस्तीनी आतंकवादियों के बीच पट्टी में संघर्ष रोकने के लिए दिया गया है और उन्हें पट्टी के प्रवेश द्वार पर स्थित जमावड़े वाले इलाके में विश्राम में रखने का फैसला लिया गया है.
शनिवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अभियान पूरी ताकत के साथ जारी है और गाजा पट्टी में भूमिगत सुरंगों को तबाह करने का अभियान समाप्त होने के बाद इजरायल अपने समुदाय को सुरक्षित रख सकेगा.
नेतन्याहू ने कहा, 'सुरक्षा बहाल करने के लिए सभी विकल्प मौजूद हैं.' मध्य रात्रि से इजरायली वायु सेना ने गाजा में 15 लक्ष्यों को निशाना बनाया. इजरायल की ओर से रॉकेट दागे जाने की संख्या भी कम हुई है. आतंकवादियों के साथ संघर्ष में रविवार को एक जवान घायल हो गया.