आप सोचेंगे कि शायद किम कार्दाशियां वर्ल्ड सेल्फी क्वीन हैं या हॉलीवुड की कोई और सितारा. लेकिन यह सच नहीं है. सच्चाई तो यह है कि थाईलैंड की एक महिला वर्ल्ड सेल्फी क्वीन है.
यह महिला अब तक 12,000 सेल्फी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर चुकी है. उसे इस शीर्ष सम्मान के योग्य माना जा रहा है.
थाईलैंड की यह महिला ने इंस्टाग्राम में अपने को मोर्ताओ माओतोर के नाम से पेश किया है. वह हर हफ्ते 200 सेल्फी पोट्रेट्स पोस्ट करती है. उसके प्रोफाइल के मुताबिक वह 40 वर्ष की है और बैंकॉक में एक ऐंटीक गैलरी रूम ऑफ आर्ट की मालकिन है. दुनिया भर में उसके 20,000 फॉलोअर हैं. ऐसा नहीं है कि वह हर चित्र में अपना चेहरा ही दिखाती रहती है.
कइयों में वह अपने पैरों तक के चित्र डालती है. वह अपने खाने के सामान या ड्रिंक्स के भी चित्र पोस्ट करती है. वह अपने शॉट्स अमूमन बाथरूम में लेती है. लेकिन वह शालीनता का पूरा ध्यान रखती है. वह अभद्र कमेंट्स का जवाब नहीं देती है.