scorecardresearch
 

इंडोनेशिया में फटे दो ज्वालामुखी, हजारों मीटर ऊंचा फैला धुंआ

इंडोनेशिया में सोमवार तड़के दो ज्वालामुखियों में विस्फोट हुआ. सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मेरापी में तड़के विस्फोट हुआ, जिससे आसमान में लगभग 2,000 मीटर की ऊंचाई तक काला धुंआ फैल गया. जबकि उत्तरी सुमात्रा में स्थित माउंट सिनाबंग में हुए विस्फोट से 8,000 मीटर की ऊंचाई तक धुंआ फैल गया है.

Advertisement
X
माउंट सिनाबंग में हुए विस्फोट से उठता धुंआ
माउंट सिनाबंग में हुए विस्फोट से उठता धुंआ

इंडोनेशिया में सोमवार तड़के दो ज्वालामुखियों में विस्फोट हुआ. सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मेरापी में तड़के विस्फोट हुआ, जिससे आसमान में लगभग 2,000 मीटर की ऊंचाई तक काला धुंआ फैल गया. जबकि उत्तरी सुमात्रा में स्थित माउंट सिनाबंग में हुए विस्फोट से 8,000 मीटर की ऊंचाई तक धुंआ फैल गया है. विशेषज्ञ सुरोनो के अनुसार हाल के दिनों में हुए विस्फोटों में यह सबसे ऊंचा है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

प्रशासन ने पर्यटकों एवं यात्रियों को इन ज्वालामुखियों से दूर रहने की सलाह दी है. जबकि उड्डयन मंत्रालय के प्रवक्ता बामबंग इरवन ने बताया कि उनके मंत्रालय ने विमानों को इस रूट से उड़ान नहीं भरने की चेतावनी जारी कर दी है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंध के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने बताया कि 600 से अधिक परिवारों को इलाके को खाली करने के लिए इकट्ठा कर लिया गया है.

माउंटी मेरापी स्थानीय समयानुसार सोमवार तड़के 4.53 बजे फट पड़ा. माउंट थेरापी में घड़घड़ाहट हो रही थी और तब से इससे धुंआ निकल रहा था.

2,911 मीटर ऊंचे माउंट मेरापी ज्वालामुखी पर्वत में सबसे बड़ा विस्फोट 2010 में हुआ था, जिसमें लगभग 350 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग विस्थापित हो गए थे. इंडोनेशिया में 129 सक्रिय ज्वालामुखी मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement