scorecardresearch
 

PAK गोलाबारी में मस्जिद को हुआ नुकसान, मदद को आगे आई भारतीय सेना, जमकर हुई तारीफ

भारत-पाकिस्तान के बीच हुई हालिया लड़ाई में इबकोट गांव की मस्जिद को नुकसान पहुंचा. सीमा पार से हुई गोलाबारी के दौरान मस्जिद की छत को नुकसान पहुंचा और सोलर प्लेट सिस्टम भी बर्बाद हो गए. भारतीय सेना ने मस्जिद के पुनर्निर्माण में स्थानीय लोगों की मदद की है.

Advertisement
X
स्थानीय लोगों की मदद करते भारतीय सैनिक
स्थानीय लोगों की मदद करते भारतीय सैनिक

पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के इबकोट गांव के छोटा गांव मोहल्ले में एक मस्जिद को नुकसान पहुंचा जिसे फिर से दुरुस्त करने में भारतीय सेना ने मदद की है. भारत-पाकिस्तान के बीच हुई हालिया लड़ाई में मस्जिद को नुकसान पहुंचा.

सीमा पार से हुई गोलाबारी के दौरान मस्जिद की छत को नुकसान पहुंचा और सोलर प्लेट सिस्टम भी बर्बाद हो गए. नमाज अदा करने की जगह की चटाई भी इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गई.

मस्जिद को हुए नुकसान से स्थानीय समुदाय परेशानी में था. उन्हें नमाज अदा करने और धार्मिक सभाओं में दिक्कतें आ रही थीं. इसे देखते हुए भारतीय सेना मदद को सामने आई. सेना ने छत की मरम्मत कराई, सौर ऊर्जा प्लेटों को फिर से लगवाया और हमले में बर्बाद हो चुके चटाई की जगह नई चटाई लगवाई.

स्थानीय लोगों के लिए फिर से तैयार है मस्जिद

अब मस्जिद एक बार फिर समुदाय के लिए तैयार है. यह मदद सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखे और मानवीय मदद देने के लिए भारतीय सेना के प्रयासों का हिस्सा है.

इबकोट के ग्रामीणों ने सेना की त्वरित कार्रवाई और सहानुभूति के लिए उनका आभार जताया. समुदाय के बुजुर्गों ने न केवल क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने में बल्कि कठिन समय में लोगों के साथ खड़े रहने में भी सेना की भूमिका की प्रशंसा की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement