scorecardresearch
 

भारत ने इमरान खान को नहीं दिया भाव, जवाब देने के लिए आगे की सबसे जूनियर अफसर

विदिशा के जरिये जवाब देकर भारत ने यह साफ कर दिया कि वह इमरान खान को तवज्जो नहीं देता है. इसलिए यूएन में सबसे नए अफसर विदिशा मैत्रा के जरिए जवाब देकर भारत बता रहा है कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देता है. 

Advertisement
X
सुयंक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने दिया करारा जवाब (फोटो-ANI)
सुयंक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने दिया करारा जवाब (फोटो-ANI)

  • विदिशा यूएन में भारतीय मिशन की सबसे नई सदस्य हैं
  • यूएन में इमरान खान के भाषण को नफरत से भरा बताया

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान के आरोपों का करारा जबाव दिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा कि इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान का भाषण नफरत से भरा है.

विदिशा मैत्रा को क्यों चुना गया?

दरअसल, यूएन में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संबोधन का जवाब दे रही थीं. विदिशा यूएन में भारतीय मिशन की सबसे नई सदस्य हैं.

विदिशा के जरिए जवाब देकर भारत ने यह साफ कर दिया कि वह इमरान खान को तवज्जो नहीं देता है. इसलिए यूएन में सबसे नई और जूनियर अफसर विदिशा मैत्रा के जरिये जवाब देकर भारत बता रहा है कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देता है.    

Advertisement

शुक्रवार को इमरान खान ने 20 मिनट की तय समय-सीमा को तोड़ते हुए 50 मिनट लंबा भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अपने संबोधन के दौरान एक बार फिर कश्मीर मुद्दा उठाया.

इमरान खान ने क्या कहा था

इमरान खान ने कहा कि कश्मीर से कर्फ्यू हटने के बाद वहां काफी खून-खराबा होगा. इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने संबोधन में दुनिया को शांति का संदेश दिया. इमरान ने परमाणु युद्ध की धमकी देते हुए कहा, "मैं सोचता हूं कि मैं कश्मीर में होता और 55 दिनों से बंद होता, तो मैं भी बंदूक उठा लेता. आप ऐसा करके लोगों को कट्टर बना रहे हैं. मैं फिर कहना चाहता हूं कि यह बहुत मुश्किल समय है. इससे पहले कि परमाणु युद्ध हो, संयुक्त राष्ट्र की कुछ करने की जिम्मेदारी है. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं. अगर दो देशों के बीच युद्ध हुआ तो कुछ भी हो सकता है."

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, "कश्मीर में लोगों को जानवरों की तरह क्यों बंद किया गया है. वे इंसान हैं. कर्फ्यू उठ जाएगा तो क्या होगा. तब मोदी क्या करेंगे. उन्हें लगता है कि कश्मीर के लोग इस स्थिति को स्वीकार कर लेंगे? कर्फ्यू उठने के बाद कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी, लोग बाहर आएंगे. क्या मोदी ने सोचा कि तब क्या होगा?"

Advertisement
Advertisement