scorecardresearch
 

LAC पर पीछे हटी चीनी सेना, चीन ने बताया तनाव घटाने के लिए उठाया गया कदम

भारत और चीन की सेनाओं के बीच LAC पर तनाव कम करने की सहमति बन गई है. इसी के तहत चीनी सेना ने गलवान घाटी से 2 किमी. पीछे कदम हटा लिए हैं.

Advertisement
X
चीन के विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान (सांकेतिक तस्वीर)
चीन के विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान (सांकेतिक तस्वीर)

  • LAC पर तनाव कम करने पर जोर
  • चीनी विदेश मंत्रालय ने भी जारी किया बयान

लद्दाख सीमा पर LAC के पास चीनी सेना ने आखिरकार अपने टेंट हटाने शुरू कर दिए हैं. दोनों सेनाओं के बीच हुई बातचीत के आधार पर चीनी सेना करीब एक-दो किमी. तक पीछे हट गई है. अब इस मामले पर चीन के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर दिया है.

चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि शांति स्थापित करने के लिए अग्रिम मोर्चे पर कुछ कदम उठाए गए हैं, इनमें सैनिकों को वापस हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई है.

वहीं, दूसरी ओर चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स की ओर से भी बॉर्डर पर तनाव कम होने की बात की गई है. ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि भारत और चीन की सेनाओं ने फ्रंट बॉर्डर से बैच के आधार पर सैनिक कम करने का निर्णय लिया है. इसमें दोनों देशों के बीच 30 जून को जो बैठक हुई थी, उसके बाद ये फैसला लिया गया है.

Advertisement

LAC पर चीनी सेना ने समेटे टेंट, गलवान घाटी से 1 KM. तक पीछे हटे सैनिक

चीन की ओर से कहा गया है कि कमांडर लेवल की बातचीत में दोनों देशों ने तनाव कम करने की इच्छा जताई, इसी आधार पर अब ये एक्शन हो रहा है. चीनी अखबार की ओर से कहा गया है कि भारत को चीन के साथ शांति की बात करनी चाहिए और अपने सैनिकों को कम करना चाहिए.

आपको बता दें कि चीन को जवाब देने के लिए भारत ने मिरर डिप्लॉयमेंट किया था. इसका मतलब जितने सैनिक चीन ने तैनात किए, भारत ने भी उतने ही तैनात कर दिए. इसके अलावा भारत की ओर से वायुसेना लगातार अपने लड़ाकू विमानों के साथ अभ्यास कर रही थी.

पीएम मोदी के बयान पर चीन का जवाब- हमें विस्तारवादी कहना आधारहीन

मई के बाद से ही चीन और भारत के बीच यहां तनाव बना हुआ था. अब खबर है कि 15 जून को गलवान के जिस हिस्से में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आई थीं, वहां से चीनी सेना करीब एक-दो किमी पीछे हट चुकी है. इलाके में अब बफर जोन बनाया गया है, ताकि पिछली बार की तरह सैनिकों में झड़प ना हो.

Advertisement
Advertisement