scorecardresearch
 

फॉक्स न्यूज ने गलती से दिखाया अपनी लोकप्रियता कम होने का ग्राफिक

अमेरिकी समाचार चैनल फॉक्स न्यूज ने गलती से ऐसा सर्वे प्रसारित कर दिया जो दिखा रहा था कि लोगों का उसपर से भरोसा कम हो रहा है. यह  सर्वे गलती से फॉक्स न्यूज पर प्रसारित हो गया जिसमें फॉक्स और इसके प्रतिद्वंद्वी समाचार चैनलों की लोकप्रियता को दर्शाने वाले आंकड़े दिए गए थे.

Advertisement
X
फॉक्स न्यूज से हुई गलती
फॉक्स न्यूज से हुई गलती

अमेरिकी समाचार चैनल फॉक्स न्यूज ने गलती से ऐसा सर्वे प्रसारित कर दिया जो दिखा रहा था कि लोगों का उसपर से भरोसा कम हो रहा है. यह  सर्वे गलती से फॉक्स न्यूज पर प्रसारित हो गया जिसमें फॉक्स और इसके प्रतिद्वंद्वी समाचार चैनलों की लोकप्रियता को दर्शाने वाले आंकड़े दिए गए थे.

फॉक्स न्यूज पर खबर किसी और सर्वे की चल रही थी और इसने किसी और सर्वे के नतीजों का ग्राफिक बनाकर गलत समय पर टीवी पर दिखाया. यह गड़बड़ फॉक्स न्यूज के स्टार एंकर हावर्ड कर्ट्ज के जानेमाने शो 'मीडिया बज' में हुई.

कर्ट्ज ने सोमवार को फेसबुक पर बताया कि यह ग्राफिक गलती से प्रसारित हो गया था. कर्ट्ज अपने कार्यक्रम में मनमद यूनिवर्सिटी में हुए एक पोल के बारे में चर्चा कर रहे थे. यह पोल इस बारे में था कि क्या मीडिया अक्सर फेक न्यूज के बारे में बताता है या कभी-कभार.

Advertisement

हालांकि, इस खबर के दौरान जो ग्राफिक दिखाया गया वह इस बारे में था कि लोगों का किन समाचार चैनलों पर कितना भरोसा है. इसमें फॉक्स न्यूज को आखिर में जगह मिली थी, जिसमें उसे 30 फीसदी लोगों के वोट मिले थे.

जो ग्राफिक प्रसारित किया गया उसमें सीएनएन 48 फीसदी, एमएसएनबीसी को 45 फीसदी और फॉक्स न्यूज को 30 फीसदी वोट मिले थे.

समाचार एजेंसी एपी की खबर के मुताबिक कर्ट्ज ने तुरंत इस गड़बड़ी को पकड़ लिया था और ग्राफिक को हटाने को कहा, लेकिन यही ग्राफिक थोड़ी देर बाद फिर से दिखाया गया.

Advertisement
Advertisement