अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच कैलिफोर्निया के अजुसा में मतदान केंद्र के पास फायरिंग की खबर है. फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई है. तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल अजुसा में मतदान केंद्र को बंद कर दिया गया. मौके पर सुरक्षाबल तैनात हैं.
जानकारी के मुताबिक, अजुसा मतदान केंद्र में देर रात 2:02 बजे फायरिंग हुई. अजुसा पुलिस चीफ स्टीफन हंट के मुताबिक, लोगों ने फायरिंग करते हुए एक शख्स को देखा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस को एक संदिग्ध महिला की भी तलाश है, उसे हथियार के साथ मतदान केंद्र के आसपास देखा गया था.
पुलिस के मुताबिक, पहली नजर में ऐसा नहीं लगता है कि वोटिंग को प्रभावित करने के लिए मतदान केंद्र के पास फायरिंग हुई है. फायरिंग के बाद पुलिस आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. ऐहतिहातन स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है.
#UPDATE 1 dead, 3 injured after reported shooting near polling site in Azusa,California: AP #USElection2016
— ANI (@ANI_news) November 9, 2016
A polling location in Azusa,California, is currently on lockdown after a shooting happened nearby: US media #USElection2016
— ANI (@ANI_news) November 8, 2016
बता दें, अमेरिका के व्हाइट हाउस में पहुंचने की रेस अपने आखिरी चरण पर है. कई दिनों से चर्चा का विषय रहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. अमेरिका के 6 राज्यों में मतदान खत्म हो चुका है. डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ 68-48 से हिलेरी क्लिंटन आगे चल रही हैं. हालांकि साउथ कैरोलीना और टेनिसी में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज कर ली है. डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में हिलेरी की जीत हुई है.