scorecardresearch
 

9/11 आतंकी हमले की ये तस्वीरें नहीं देखी होंगी आपने

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने 11 सितंबर 2001 को पेंटागन पर हुए हमले के बाद की कुछ अनदेखी तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों के माध्यम उस घटना में हुई तबाही को महसूस किया जा सकता है.

Advertisement
X
फोटो: एफबीआई
फोटो: एफबीआई

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने 11 सितंबर 2001 को पेंटागन पर हुए हमले के बाद की कुछ अनदेखी तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों के माध्यम उस घटना में हुई तबाही को महसूस किया जा सकता है.

तस्वीरों से समझा जा सकता है कि किस तरह से अलग-अलग अमेरिकी एजेंसियों ने इस हमले के बाद बचाव कार्य को अंजाम दिया था.

11 सितंबर को अलकायदा आतंकवादियों के एक ग्रूप ने स्थानीय समय के मुताबिक नौ बजे वर्जीनिया से लॉस एंजेल्स जा रहे अमेरिकी उड़ान संख्या 77 के विमान को पेंटागन की इमारत से टकरा दिया था. अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक विमान पेंटागन के पहले और दूसरी मंजिल के बीच गिरा, जिसमें 184 लोग मारे गए थे.

इस दिन अमेरिका से तीन विमान हाईजैक हुए थे. हाईजैकर्स ने एक विमान को पेंटागन की इमारत से टकरा दिया था वहीं दूसरे विमान को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत से टकरा दिया था. हाईजैक हुआ तीसरा विमान एक खाली जगह पर कैश हो गया था.

Advertisement

ऐसा माना जाता है कि अमेरिका के इतिहास में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था और इसमें करीब-करीब 3000 लोग मारे गए थे.

इस घटना के बाद आतंकवाद के प्रति अमेरिका का नजरिया और उससे डील करने का उसका तरीका पूरी तरह से बदल गया. अमेरिका ने अलकायदा के खात्में के लिए लड़ाई तेज कर दी और इसी के तहत अलकायादा चीफ ओसामा बिन लादेन साल 2011 में पाकिस्तान में मारा गया.

Advertisement
Advertisement