यूरोपीय अंतरिक्ष यान फिलाई ने इतिहास में पहली बार एक धूमकेतु पर उतरने में कामयाबी हासिल की. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बुधवार को इसका ऐलान किया.
यह अंतरिक्ष यान धरती से करीब 50 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित धूमकेतु पर उतरा है. एजेंसी ने कहा कि 100 किलोग्राम के फिलाई लैंडर के ‘67पी.. चुर्यूमोव.गेरासिमेंको’ नाम के धूमकेतु के बर्फीली सतह पर उतरने के बाद उसे सिग्नल मिले हैं.
(फिलाई लैंडर द्वारा ली गई की धूमकेतु की पहली तस्वीर)
उड़ान के डायरेक्टर आंद्रे एकोमाजो ने कहा, 'हम निश्चित रूप से पुष्टि करते हैं कि लैंडर सतह पर है.'
(एपी से इनपुट)