साल 2015 का प्रतिष्ठित टायलर पुरस्कार एक भारतीय और एक अमेरिकी वैज्ञानिक को साझा तौर पर दिया जाएगा. यह पुरस्कार उन्हें पर्यावरण के क्षेत्र में अमेरिका, भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संरक्षण और स्थिरता की नीतियों के विकास के लिए दिया जाएगा.
गोवा विश्वविद्यालय के माधव गाडगिल तथा ऑरेगन स्टेट विश्वविद्यालय के जेन लूबचेंको को पर्यावरण के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए 42वें टायलर पुरस्कार के लिए नामित किया गया.
इसके तहत गाडगिल व लूबचेंको पुरस्कार की दो लाख डॉलर राशि को साझा करेंगे और दोनों एक गोल्ड मेडल दिया जाएगा. दोनों वैज्ञानिक अपने काम पर दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में 23 अप्रैल को भाषण देंगे.
लॉस एंजेलिस के बिवरले हिल्स में 24 अप्रैल को एक निजी समारोह में दोनों को सम्मानित किया जाएगा. टायलर पुरस्कार की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष व बेलर विश्वविद्यालय में जीव विज्ञान के प्रोफेसर टी.लिंड ने कहा,'लूबचेंको और गाडगिल ने हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए नीति निर्माण में बेहद बेहतरीन काम किया है और अपने देश तथा दुनिया में प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया है.'
(इनपुट: IANS)