'थर्ड डिग्री' टॉर्चर के मामले में अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) का शायद ही कोई जोड़ हो. CIA ने कुख्यात ग्वांतानामो बे जेल में कैदियों से किस तरह बर्बरतापूर्ण सलूक किया, इसका एक और सबूत सामने आया है.
कैदियों से साथ हुए अमानवीय व्यवहार की जांच कर रही अमेरिकी सीनेट ने अपनी रिपोर्ट में दर्ज किया है कि एक कैदी का यौन उत्पीड़न किया गया, साथ ही उसे दूसरी तरह की भी कई यातनाएं दी गईं.
ग्वांतानामो बे जेल में कैदी की जिंदगी गुजार चुके माजिद खान ने बताया कि उससे पूछताछ करने वाले CIA के अधिकारियों ने उसके गुप्तांगों पर बर्फीला पानी डाला. माजिद ने आरोप लगाया कि दो बार उसे नंगा करके वीडियो बनाया गया, साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट्स को छुआ गया. हालांकि सीनेट की रिपोर्ट में खुलकर इन यातनाओं का जिक्र नहीं किया गया है.
माजिद खान ने कहा कि पूछताछ करने वालों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. माजिद ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उसे हथौड़े, बेसबॉल के बैट व चमड़े के बेल्ट से पीटने की धमकी दी.
माजिद खान के वकील ने उसके साथ हुए बर्बर व्यवहार का पूरा ब्योरा तैयार किया. सीनेट की रिपोर्ट पिछले साल ही आ चुकी है.