वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज अभी भी कैंसर से कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं. 11 दिसम्बर को उनका एक ऑपरेशन हुआ था, लेकिन अभी वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाए हैं. यह जानकारी उनके एक शीर्ष सहयोगी ने दी है.
समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, विदेश मंत्री एलियास जौआ ने हवाना से कहा, 'हम कह सकते हैं कि ऑपरेशन के बाद की स्थिति से राष्ट्रपति अभी स्वस्थ होने की प्रक्रिया में हैं.'
जौआ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शावेज के साथ हैं. जौआ ने काराकस में संचार मंत्री अर्नेस्टो विलेगास द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान टेलीफोन के जरिए कहा, 'अब हालांकि बीमारी के खिलाफ अपेक्षाकृत अधिक कठिन और गम्भीर लड़ाई चल रही है.' जौआ बुधवार को हवाना पहुंचे थे, जहां वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति निकोलस मदुरो और ऊर्जा मंत्री राफेल रामीरेज पहले से मौजूद हैं.
शावेज के 11 दिसम्बर के ऑपेरशन के बाद जिन अधिकारियों ने क्यूबा की यात्राएं की है, उनमें अटॉर्नी जनरल सिलिया फ्लोरेस और शावेज के भाई अदन शॉवेज शामिल हैं.
शावेज ने 1999 में सत्ता सम्भाली थी, और पिछले वर्ष सात अक्टूबर को उन्होंने फिर से शानदार जीत दर्ज कराई थी. उनका कार्यकाल 2019 तक रहने वाला है.