scorecardresearch
 

Titanic देखने समुद्र में गया ये कारोबारी लापता, 70 साल बाद भारत में चीते लाने में निभाया था बड़ा रोल

टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए लोगों को ले जाने वाली एक छोटी पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में लापता हो गई है. इंटरनेशनल समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक 1912 की टाइटैनिक आपदा के मलबे को देखने के लिए समुद्र के 12,500 फीट (3,800 मीटर) नीचे एक पनडुब्बी गई थी.

Advertisement
X
टाइटैनिक जहाज का मलबा (फाइल फोटो)
टाइटैनिक जहाज का मलबा (फाइल फोटो)

टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए लोगों को ले जाने वाली एक छोटी पनडुब्बी बीते दिन सोमवार को गायब हो गई. जानकारी के मुताबिक अपने चालक दल के साथ अटलांटिक महासागर में यह पनडुब्बी लापता हुई है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है पनडुब्बी समुद्र में कहां लापता हुई है. 

पनडुब्बी एक बार में पांच लोगों को ले जा सकती है और टाइटैनिक के मलबे तक पूरी तरह से गोता लगाने में लगभग आठ घंटे लगते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पनडुब्बी को ट्रैक करने के लिए बचाव अभियान चल रहा है. पनडुब्बी बनाने वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि चालक दल को सुरक्षित वापस लाने के लिए सभी विकल्प तलाशे जा रहे हैं.  

क्या है ये पूरा मामला?

इंटरनेशनल समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक 1912 की टाइटैनिक आपदा के मलबे को देखने के लिए समुद्र के 12,500 फीट (3,800 मीटर) नीचे एक पनडुब्बी गई थी. 2 लाख 50 हजार US डॉलर की इस महंगी यात्रा पर कुल 5 लोग गए हुए थे. लेकिन इन पांच लोगों को ले जाने वाला पनडुब्बी जहाज कनाडा से दूर अटलांटिक में गायब हो गया है.

Advertisement

कौन हैं यह पांच लोग?

इन पांच लोगों में से एक हैं ब्रिटिश अरबपति और एविएशन कंसल्टेंसी एक्शन एविएशन के अध्यक्ष हामिश हार्डिंग. उनके सौतेले बेटे के अनुसार वो लापता लोगों में से हैं. दुबई में रहने वाले हार्डिंग ने इस यात्रा पर जाने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें मिशन विशेषज्ञ के रूप में टाइटैनिक देखने जाने पर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने पोस्ट किया, '40 वर्षों में न्यूफाउंडलैंड में सबसे खराब सर्दी के कारण, यह मिशन पहला और एकमात्र होने की संभावना है.' पोस्ट के मुताबिक 2023 में टाइटैनिक के लिए मानवयुक्त मिशन के लिए हम गोता लगाने की कोशिश करने जा रहे हैं.

2016 में, हार्डिंग पूर्व अंतरिक्ष यात्री बज एल्ड्रिन के साथ दक्षिणी ध्रुव गए थे. उस वक्त एल्ड्रिन 86 वर्ष की उम्र में अंटार्कटिक क्षेत्र में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए थे. आपको बताते चलें कि पिछले साल नामीबिया से भारत में जो आठ चीते लाए गए थे उसमें ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग का बड़ा रोल था. नामीबिया ये चीतों को Action Aviation नाम की विमान ब्रोकरेज कंपनी लाई थी. हामिश हार्डिंग उस कंपनी के चेयरमैन हैं. उस दौरान हामिश हार्डिंग ने एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी भी साझा की थी.

Advertisement

हार्डिंग के अलावा शहजादा दाऊद और उसका बेटा सुलेमान इस पंडुब्बी पर सवार थे. उनके परिवार ने पुष्टि की है कि वे बोर्ड पर हैं और लापता हैं. शहजादा दाऊद फर्टिलाइजर, वाहन निर्माण, ऊर्जा और डिजिटल इंजीनियरिंग में निवेश के साथ पाकिस्तान के सबसे बड़े समूहों में से एक एंग्रो कॉरपोरेशन के उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा वो कैलिफोर्निया स्थित एक रिसर्च संस्थान के ट्रस्टी भी हैं. मौजूदा जानकारी के मुताबिक वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ब्रिटेन में रहते हैं.

इसके अलावा 77 वर्षीय फ्रांसीसी खोजकर्ता (French Explorer) पॉल-हेनरी नार्गोलेट भी उन पांच लोगों में से एक हैं, जो कि टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए गए हुए थे और अब लापता हैं. वे एक कंपनी के डाइरेक्टर हैं, जो पानी के नीचे (Under Water) रिसर्च करती है. यह वही कंपनी है जो कि टाइटैनिक के मलबे के अधिकारों की मालिक है. पॉल हेनरी नार्गोलेट फ्रांसीसी नौसेना में पूर्व कमांडर रहे हैं. वह एक गोताखोर और एक माइन स्वीपर दोनों के रूप में काम कर चुके हैं. नौसेना से रिटायर होने के बाद, उन्होंने 1987 में टाइटैनिक के पहले रिकवरी अभियान की शुरुआत की और मलबे वाली जगह तक पहुंचने में सबसे आगे हैं. फ्रांस ब्लू रेडियो के साथ 2020 के एक इंटरव्यू में, उन्होंने गहरी गोताखोरी के खतरों के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं मरने से नहीं डरता, मुझे लगता है कि यह एक दिन होगा.

Advertisement

इसके अलावा स्टॉकटन रश भी इस पंडुब्बी पर सवार थे. वो पानी के जहाजों की यूएस-आधारित ऑपरेटिंग कंपनी Oceangate के फाउंडर और सीईओ हैं. रश ने इस साल की शुरुआत में टाइटैनिक के बारे में ब्रिटेन के स्काई न्यूज को बताया था, 'यह एक आश्चर्यजनक सुंदर मलबा है. आप अंदर देख सकते हैं, हमने नीचे डुबकी लगाई और भव्य सीढ़ी देखी और देखा कि कुछ झूमर अभी भी लटके हुए हैं.' OceanGate की वेबसाइट पर उनकी जीवनी के अनुसार, रश 1981 में 19 साल की उम्र में दुनिया के सबसे कम उम्र के जेट ट्रांसपोर्ट रेटेड पायलट बन गए थे. 

टाइटैनिक डूबने से 1500 लोगों की गई थी जान

आपको बता दें कि पनडुब्बी ऑक्सीजन की चार-दिन की आपूर्ति के साथ चलती है. इसमें आमतौर पर एक पायलट, तीन पेइंग गेस्ट और एक एक्सपर्ट चलते हैं. गौरतलब है कि टाइटैनिक 1912 में अपनी पहली यात्रा के दौरान एक हिमखंड से टकराने के बाद अटलांटिक महासागर में डूब गया था. टाइटैनिक के डूबने से 1,500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. जहाज के मलबे को 1985 में अटलांटिक महासागर के तल के काफी गहराई में खोजा गया था.

Advertisement
Advertisement