अफगानिस्तान में फिर ब्लास्ट की एक घटना सामने आई है. नंगरहार प्रान्त में जलालाबाद के पीडी3 में इलेक्ट्रॉनिक नेशनल आइडेंटिटी कार्ड डिपार्टमेंट (E-NIC) के पास ब्लास्ट हुआ है. वहीं ब्लास्ट के बाद जलालाबाद में बंदूकधारी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ भी हुई. इस आत्मघाती हमले में करीब 10 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अफगानिस्तान में दो दिन में ये दूसरा हमला है. मंगलवार को काबुल में दो अलग-अलग जगहों पर हुए आत्मघाती हमलों में लगभग 48 लोगों की मौत हो गई. वहीं इन हमलों में 80 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. एक हमला अमेरिकी दूतावास और अफगान रक्षा मंत्रालय की इमारत के पास हुआ.
Gunmen are fighting security forces in #Jalalabad. At least 10 people have been wounded and have been taken to nearby hospitals following suicide attack, confirmed by Atullah Khoghyani, spokesman for provincial governor: TOLO News #Afghanistan https://t.co/N4PGfcjPIt
— ANI (@ANI) September 18, 2019
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. वहीं चश्मदीदों का कहना है कि धमाके के समय इलाके में बहुत भीड़ थी और धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
वहीं दूसरा बम धमाका परवान इलाके में हुआ जहां राष्ट्रपति अशरफ गनी के लिए एक जनसभा आयोजित की गई थी. यहां पर हुए बम धमाके में 26 लोगों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए. दोनों हमलों की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.