scorecardresearch
 

मोदी के प्रति नहीं बदला अमेरिका का रवैया

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगी वीजा संबंधी पाबंदियों को हटाने के लिए अमेरिकी सांसदों को मनाने का प्रयास करने वाले बीजेपी नेता केजे अल्फोंस इस मुद्दे पर कोई प्रतिबद्धता हासिल कर पाने में नाकाम रहे हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगी वीजा संबंधी पाबंदियों को हटाने के लिए अमेरिकी सांसदों को मनाने का प्रयास करने वाले बीजेपी नेता केजे अल्फोंस इस मुद्दे पर कोई प्रतिबद्धता हासिल कर पाने में नाकाम रहे हैं. उधर, नौकरशाह से नेता बने अल्फोंस ने भरोसा जताया कि अमेरिका जल्द ही अपने रुख में बदलाव ला सकता है.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बीते सात फरवरी को राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ ‘एनुयल प्रेयर ब्रेकफास्ट’ में शामिल होने के लिए आए थे. इसी क्रम में उन्होंने कई सीनेटरों, कांग्रेस सदस्यों, अधिकारियों और शिक्षाविदों से मुलाकात की. अल्फोंस ने यहां के प्रतिष्ठित हारवर्ड विश्वविद्यालय में संबोधन भी दिया.

उन्होंने कहा, ‘मैं कहता आया हूं कि अगर वे अभी मोदी को आमंत्रित नहीं करते और उन्हें वीजा नहीं देने की नीति को नहीं बदलते तो अमेरिका के लिए बहुत देर हो सकती है क्योंकि वह राष्ट्रीय राजनीति में बहुत बड़ी भूमिका निभाने जा रहे रहे हैं.’ अल्फोंस ने कहा कि मोदी एक बेहतरीन नेता हैं और भारतीय राजनीति में वह उनकी बड़ी भूमिका को देखते हैं.

उन्होंने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर अमेरिकी सांसदों से कोई ठोस भरोसा नहीं मिला है, हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही अमेरिकी नीति में बदलाव आएगा. मंगलवार को दक्षिण-मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री राबर्ट ब्लेक ने दिल्ली में कहा था कि मोदी पर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. अमेरिका 2002 के गुजरात दंगों को लेकर पहले भी मोदी को वीजा देने से मना कर चुका है.

Advertisement
Advertisement