scorecardresearch
 

आज है आपकी दुनिया बदलने वाले इस शख्स का जन्मदिन

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक देकर दुनिया की दूरियां घटाने वाले मार्क जकरबर्ग गुरुवार को 31 साल के हो गए. आइए हम इस खास मौके पर इंटरनेट की दुनिया की सबसे ताकतवर और जानी-मानी शख्स‍ियत के बारे में आपको पांच खास बातें बताते हैं.

Advertisement
X
Mark Zuckerberg
Mark Zuckerberg

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक देकर दुनिया की दूरियां घटाने वाले मार्क जकरबर्ग गुरुवार को 31 साल के हो गए. आइए हम इस खास मौके पर इंटरनेट की दुनिया की सबसे ताकतवर और जानी-मानी शख्स‍ियत के बारे में आपको पांच खास बातें बताते हैं.

द फेसबुक
जकरबर्ग ने 4 फरवरी, 2004 में जब फेसबुक को शुरू किया था, तब शुरुआती दिनों में इस सोशल नेटवर्किंग साइट का नाम 'द फेसबुक' था. बाद में इसे सिर्फ फेसबुक कर दिया गया.

23 साल में अरबपति
आपको जानकर हैरानी होगी कि फेसबुक की जबरदस्त सफलता के चलते मार्क जकरबर्ग 2007 में अरबपति बन गए थे. उस वक्त वो सिर्फ 23 साल के थे.

गूगल प्लस पर सबसे ज्यादा फॉलोअर
अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट के अलावा जकरबर्ग का गूगल प्लस और ट्विटर पर भी अकाउंट है. गूगल प्लस पर उनके सबसे ज्यादा फॉलोअर हैं.

दानवीर जकरबर्ग
दान करने में भी इस शख्स का कोई मुकाबला नहीं है. बताया जाता है कि वो 'नेवार्क पब्लिक स्कूल्स' को अभी 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा दान दे चुके हैं. 'नेवार्क पब्लिक स्कूल्स', न्यू जर्सी में स्‍िथत नेवार्क का पब्लिक स्कूल सिस्टम है.

Advertisement

फेसेसमाश
जकरबर्ग ने फेसबुक से पहले एक और वेबसाइट बनाई थी, जिसका नाम था 'Facesmash'. इस वेबसाइट पर हॉर्वर्ड के स्टूडेंट्स और विजिटर्स दो स्टूडेंट की फोटो की एक साथ तुलना कर सकते थे और तय करते थे कि कौन ज्यादा हॉट है.

Advertisement
Advertisement