scorecardresearch
 
Advertisement

Bangladesh Live Updates: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन, PM मोदी ने मुहम्मद यूनुस को दी बधाई

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 अगस्त 2024, 9:42 PM IST

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है. नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में देश की बागडोर संभाल ली है. यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभालने के लिए गुरुवार को पेरिस से ढाका पहुंचे.

Muhammad Yunus Muhammad Yunus

नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शपथ ग्रहण कर ली है. स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे शपथग्रहण हुई. यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभालने के लिए गुरुवार को पेरिस से ढाका पहुंचे.

देश में चल रही राजनीतिक अशांति और विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार का गठन किया गया है. ग्रामीण बैंक के संस्थापक और मशहूर सोशल एक्टिविस्ट यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगे. विशेष रूप से, बांग्लादेश की एक अदालत ने कार्यभार संभालने से ठीक एक दिन पहले श्रम कानून उल्लंघन मामले में यूनुस की पिछली सजा को भी पलट दिया था.

9:42 PM (8 महीने पहले)

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन, PM मोदी ने मुहम्मद यूनुस को दी बधाई

Posted by :- Yogesh

 

9:02 PM (8 महीने पहले)

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन, मुहम्मद यूनुस ने ली शपथ

Posted by :- Yogesh

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है. नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने गुरुवार को अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है.

8:42 PM (8 महीने पहले)

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन में शामिल छात्रनेता भी होंगे अंतरिम सरकार में शामिल

Posted by :- Yogesh

बांग्लादेश में 16 लोग नई अंतरिम सरकार में सलाहकार के रूप में शपथ लेंगे. इनमें मोहम्मद नाहिद इस्लाम और आसिफ साजिब भुइयां भी शामिल हैं. ये दोनों वो छात्रनेता हैं जो बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे.

5:57 PM (8 महीने पहले)

मोहम्मद यूनुस ने किया ऐसी सरकार का वादा जो नागरिकों को देगी सुरक्षा

Posted by :- Yogesh

मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को बांग्लादेश के लोगों को एक ऐसी सरकार देने का वादा किया जो अपने नागरिकों को सुरक्षा का आश्वासन देती हो. उन्होंने बांग्लादेश के पुनर्निर्माण में सहायता करने का आग्रह किया.

Advertisement
5:07 PM (8 महीने पहले)

मोहम्मद युनूस के शपथ ग्रहण में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को किया गया आमंत्रित

Posted by :- Yogesh

बांग्लादेश में आज अंतरिम सरकार का गठन होगा. नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस पीएम पद की शपथ लेंगे. विदेश मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार के शपथ ग्रहण के लिए बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है.

4:31 PM (8 महीने पहले)

बांग्लादेश में हमने एक नया विजय दिवस स्थापित किया, युवाओं ने इसे संभव बनाया: युनूस

Posted by :- Yogesh

मोहम्मद यूनुस ने कहा, 'बांग्लादेश ने आज एक नया विजय दिवस स्थापित किया है. हमें उसे ध्यान में रखते हुए और मजबूत बनाते हुए आगे बढ़ना है. युवाओं ने इसे संभव बनाया है. इसके लिए उनकी प्रशंसा करता हूं और धन्यवाद देता हूं. वे मेरे साथ हैं और उन्होंने इस देश को बचाया है. इस देश का नए तरीके से पुनर्जन्म हुआ है. इस पुनर्जन्म में मुझे जो बांग्लादेश मिला है वह बहुत तेजी से आगे बढ़े. यह हमारा वादा है. हम इसकी रक्षा करना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं.'

3:44 PM (8 महीने पहले)

ढाका पहुंचने पर भावुक हुए मोहम्मद यूनुस, आज ही लेंगे पीएम पद की शपथ

Posted by :- Yogesh

अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने बांग्लादेश पहुंचे मोहम्मद यूनुस ढाका पहुंचने पर भावुक हो गए. उन्होंने ढाका एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की. यूनुस आज ही ढाका में पीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे.

3:06 PM (8 महीने पहले)

बांग्लादेश पहुंचो मोहम्मद यूनुस

Posted by :- akshay shrivastava

नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश पहुंच गए हैं. उन्होंने लंदन से ढाका एयरपोर्ट पहुंचते ही आंदोलनकारी छात्रों से बात की. एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होते ही मोहम्मद यूनुस की आंखों में आंसू देखे गए.

2:37 PM (8 महीने पहले)

शेख हसीन के बेटे बोले- हम हार नहीं मान सकते

Posted by :- akshay shrivastava

शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने बताया,'मैंने कहा था कि मेरा परिवार अब राजनीति में शामिल नहीं होगा. लेकिन जिस तरह से हमारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं, हम हार नहीं मान सकते.'

Advertisement
10:11 AM (8 महीने पहले)

घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं बांग्लादेशी आतंकी

Posted by :- akshay shrivastava

बांग्लादेश में हिंसा और सियासी अफरा-तफरी के बीच वहां के आतंकी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश के रेडिकल ग्रुप भीड़ का सहारा लेकर भारत में घुसपैठ करने की तलाश में हैं. इस तरह की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद BSF को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

9:38 AM (8 महीने पहले)

एक हजार बांग्लादेशी नागरिकों ने की भारत में घुसने की कोशिश

Posted by :- akshay shrivastava

बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से हिंदू बांग्लादेशियों पर अत्याचार के आरोप लग रहे हैं. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारत बांग्लादेश सीमा पर 1 हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिंदू पहुंच गए हैं. वे बॉर्डर पार कर भारत आना चाहते हैं. भारत में इनके घुसपैठ के प्रयास को BSF ने रोक रखा है. बीएसएफ ने उन्हें सतकुरा सीमा पर रोक लिया है. यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के दक्षिण बेरूबारी पंचायत की है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement